सऊदी अरब की सरकार के द्वारा पर्यटकों की सालाना भीड़ एक करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य बना लिया गया है वही सऊदी अरब की एक फैमिली भी देश में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अपने तरफ से भरपूर किरदार अदा कर रही है।
बंदर अल रिफाई नाम से जाने जाने वाले सऊदी अरब के एक नागरिक अपनी बीवी और बेटी के सहयोग के साथ सऊदी अरब के पर्यटन स्थलों की स्थानीय तौर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा कर रहे हैं। 45 साल के इस व्यक्ति का कहना है कि उनकी फैमिली को रोमांच का बेहद शौक है जो कि सऊदी अरब से जुड़ी रूढ़िवादी ख्याल को बदलना चाहते हैं।
उनका कहना है कि लोग सऊदी अरब के बारे में गलत ख्याल रखते हैं सऊदी अरब सिर्फ रेत और रेगिस्तान ही नहीं है। सऊदी नागरिक ने अपनी फैमिली की मदद से पोस्ट कार्ड बनाने की योजना शुरू की इन पोस्टकार्ड पर उन सभी तस्वीरें को जारी किया जिन जगहों का दौरा इन लोगों ने किया था और वहां की तस्वीरें ली थी।
इस फैमिली के पर्यटन प्रोजेक्ट की सभी तस्वीरें और विवरण ट्रैवलर गक्रूज के नाम से इंस्टाग्राम पर मौजूद है। वह बताते हैं कि एक बार उनके मित्र ने सऊदी अरब को रेत का ढेर के तौर पर बताया था तो उन्हें यह ख्याल आया कि क्यों ना तस्वीरों और वीडियो के जरिए से लोगों के ख्याल को बदला जाए। उन्होंने कहा कि दरअसल लोगों को पता ही नहीं है कि सऊदी अरब में देखने के लिए क्या क्या है।