Connect with us

Saudi Arab

सऊदी फैमिली ने पेश की सऊदी की खूबसूरत तस्वीरें, कहा सऊदी सिर्फ रेत और रेगिस्तान का ढेर नही

Facebook Ad 1200x628 px 71

सऊदी अरब की सरकार के द्वारा पर्यटकों की सालाना भीड़ एक करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य बना लिया गया है वही सऊदी अरब की एक फैमिली भी देश में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अपने तरफ से भरपूर किरदार अदा कर रही है।

2779716 1691922722
बंदर अल रिफाई नाम से जाने जाने वाले सऊदी अरब के एक नागरिक अपनी बीवी और बेटी के सहयोग के साथ सऊदी अरब के पर्यटन स्थलों की स्थानीय तौर पर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दौरा कर रहे हैं। 45 साल के इस व्यक्ति का कहना है कि उनकी फैमिली को रोमांच का बेहद शौक है जो कि सऊदी अरब से जुड़ी रूढ़िवादी ख्याल को बदलना चाहते हैं।

screen shot 2021 08 25 at 6.51.49 pm
उनका कहना है कि लोग सऊदी अरब के बारे में गलत ख्याल रखते हैं सऊदी अरब सिर्फ रेत और रेगिस्तान ही नहीं है। सऊदी नागरिक ने अपनी फैमिली की मदद से पोस्ट कार्ड बनाने की योजना शुरू की इन पोस्टकार्ड पर उन सभी तस्वीरें को जारी किया जिन जगहों का दौरा इन लोगों ने किया था और वहां की तस्वीरें ली थी।

1210501 528555289
इस फैमिली के पर्यटन प्रोजेक्ट की सभी तस्वीरें और विवरण ट्रैवलर गक्रूज के नाम से इंस्टाग्राम पर मौजूद है। वह बताते हैं कि एक बार उनके मित्र ने सऊदी अरब को रेत का ढेर के तौर पर बताया था तो उन्हें यह ख्याल आया कि क्यों ना तस्वीरों और वीडियो के जरिए से लोगों के ख्याल को बदला जाए। उन्होंने कहा कि दरअसल लोगों को पता ही नहीं है कि सऊदी अरब में देखने के लिए क्या क्या है।

screen shot 2021 08 25 at 6.52.11 pm

Advertisement