दुबई का एक्सपायर रेसिडेंसी वीजा रखने वाले वह लोग जो पाकिस्तान, भारत, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका और युगांडा से यूनाइटेड अरब अमीरात वापस लौटने की ख्वाहिश रखते हैं तो उन्हें 10 नवंबर तक के लिए समय दिया गया है। सोमवार के दिन इस विशेष सूचना की जानकारी दुबई में मौजूद एयरलाइन फ्लाई दुबई के द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से दी गई है।
दुबई में मौजूद एयरलाइन फ्लाई दुबई के द्वारा अपना बयान जारी करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान और भारत के साथ साथ छह अन्य देशों के मूल निवासियों को दुबई के जरिए से जारी किए जाने वाले रेसिडेंसी वीजा का समय समाप्त हो जाने के बाद उन सभी लोगों को 10 नवंबर तक के लिए टाइम दिया जा रहा है। उन्हें इस समय अवधि के दौरान दुबई में लौटने की इजाजत दी जाएगी।
सोमवार के दिन गल्फ न्यूज़ के साथ बयान जारी करते हुए दुबई के रेजिडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशक के द्वारा बताया गया है कि कोविड-19 की वजह से विदेश में फंसे हुए कई प्रवासियों के रेसिडेंसी वीजा की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।
इस बात को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रायोजक के द्वारा अनुरोध करने पर रेसीडेंसी फाइल को रद्द नहीं करना चाहिए एयरलाइन ने बताया कि नियम के तहत दुबई के जरिए जारी किए जाने वाले यूनाइटेड अरब अमीरात के रेसिडेंसी वीजा पर लागू किया जाता है जो कि 20 अप्रैल 2021 और 9 नवंबर 2021 के मध्य खत्म हो गया है या फिर खत्म हो जाएगा।