Connect with us

Saudi Arab

निवास वीजा अगर एक्सपायर हो गया हो और दोबारा जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

Facebook Ad 1200x628 px 73

दुबई का एक्सपायर रेसिडेंसी वीजा रखने वाले वह लोग जो पाकिस्तान, भारत, नेपाल, नाइजीरिया, श्रीलंका और युगांडा से यूनाइटेड अरब अमीरात वापस लौटने की ख्वाहिश रखते हैं तो उन्हें 10 नवंबर तक के लिए समय दिया गया है। सोमवार के दिन इस विशेष सूचना की जानकारी दुबई में मौजूद एयरलाइन फ्लाई दुबई के द्वारा अपने ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए से दी गई है।

20210826 214729
दुबई में मौजूद एयरलाइन फ्लाई दुबई के द्वारा अपना बयान जारी करते हुए कहा गया कि पाकिस्तान और भारत के साथ साथ छह अन्य देशों के मूल निवासियों को दुबई के जरिए से जारी किए जाने वाले रेसिडेंसी वीजा का समय समाप्त हो जाने के बाद उन सभी लोगों को 10 नवंबर तक के लिए टाइम दिया जा रहा है। उन्हें इस समय अवधि के दौरान दुबई में लौटने की इजाजत दी जाएगी।

uae employment visa process
सोमवार के दिन गल्फ न्यूज़ के साथ बयान जारी करते हुए दुबई के रेजिडेंसी और विदेश मामलों के महानिदेशक के द्वारा बताया गया है कि कोविड-19 की वजह से विदेश में फंसे हुए कई प्रवासियों के रेसिडेंसी वीजा की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है।

How to exit the UAE after residence visa
इस बात को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रायोजक के द्वारा अनुरोध करने पर रेसीडेंसी फाइल को रद्द नहीं करना चाहिए एयरलाइन ने बताया कि नियम के तहत दुबई के जरिए जारी किए जाने वाले यूनाइटेड अरब अमीरात के रेसिडेंसी वीजा पर लागू किया जाता है जो कि 20 अप्रैल 2021 और 9 नवंबर 2021 के मध्य खत्म हो गया है या फिर खत्म हो जाएगा।

visa rejected 170959c3463 large

Advertisement