सऊदी अरब के द्वारा मंगलवार के दिन भारत के साथ-साथ अन्य कंट्री से संबंध रखने वाले लोगों को एक राहत पहुंचाने वाला संदेश दिया है इन देशों से संबंध रखने वाले लोग सीधा प्रवेश पा सकते हैं।
सऊदी में करोना केस के बढ़ जाने के बाद सऊदी अरब के द्वारा फरवरी के महीने में कई देशों के ऊपर पाबंदियां लगा दी थी और यहां से संचालित की जाने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।
विदेश मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि सिर्फ उन्हीं लोगों को देश में वापस आने की इजाजत मिल सकेगी जिन्होंने हमारे देश में वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली होगी सऊदी सरकार की तरफ से सऊदी अरब में रहने वाले नागरिकों राजनायक स्वास्थ्य कर्मी और उनसे जुड़े परिवारों को राहत दी है।
बताया जा रहा है कि देश में अब तक करीब 8,497 कोरोना के मामले देखे जा चुके हैं। मंगलवार के दिन कोरोना की वजह से 7 लोगों की मौत हुई है।
एजेंसी के द्वारा कहा गया है कि देश में प्रवेश पाने वाले लोगों में से सभी यात्रियों की पूर्ण रूप से जांच कर ली जानी चाहिए।ताकि संक्रमण के लगने का खतरा टाला जा सके।