Connect with us

Saudi Arab

सऊदी सरकार ने प्रवासी पर्यटन का किया नया इंतेज़ाम, अब पर्यावरण और पर्यटन स्थल दोनों एक साथ

1154876 1862592921 1

सऊदी अरब के टूरिज्म अथॉरिटी के द्वारा गर्मियों में खास समर प्रोग्राम पैकेज बनाया गया है इसके तहत सऊदी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी दर्शनीय स्थल को एक्सप्लोर करने के बारे में अपने जोश व्यक्त कर रहे है।

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून से सितंबर के आखिर तक जारी रहने वाले इस प्रोग्राम के अंतर्गत देशभर में 500 के करीब पर्यटकों के अनुभव और 11 स्थलों को शामिल किया गया है।

Advertisement

बांग्लादेश की रहने वाली यासमीन जो की यात्रा करने की बेहद शौकीन हैं, ने बताया कि वह इस प्रोग्राम के इंतजार में हैं उन्होंने बताया कि कोरोना के वैश्विक से पहले जब सऊदी सीज़न चल रहे थे

tt44grz 1

मैंने उन सब से आनंद उठाया है बदकिस्मती यह रही है कि पिछले साल पूरी दुनिया को कोरोना महामारी का सामना करना पड़ा है

और सऊदी सीज़न नहीं हो सके हैं मुझे पूरा यकीन है कि इस साल गर्मी के दौरान रियाद, अल उला,और तबूक में पर्यटन के मजे लिए जा सकेंगें।

Advertisement

tt3394 1

सऊदी में ताइफ़, अल बहा और अन्य कुछ ऐसे इलाके हैं जहाँ पर पर्यटक खूबसूरत कुदरती माहौल और आकर्षक पर्यटन स्थल का आनन्द उठा सकते हैं।

1173031 173597601

पहले इन सभी पर्यटन स्थलों पर होटल और परिवहन की पर्याप्त सुविधा मौजूद नही थी लेकिन अब यहाँ की सरकार द्वारा पर्यटन को भरपूर मज़ेदार बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

Advertisement