Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के प्राइवेट सेक्टर में तेज़ी के साथ बढ़ाया जा रहा है सऊदी रोज़गार,80% नौकरी मिलने के आसार

021 07 20T160328.093

सऊदी अरब में विजन 2030 के मकसद को पूरा करने के लिए सऊदी अरब के नागरिकों की ट्रेनिंग और रोजगार के मौके में तेजी के साथ बढ़ोतरी की जा रही है

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड के द्वारा बताया गया है

Advertisement

कि 2021 की पहली छमाही के दौरान प्राइवेट सेक्टर में 1 लाख 42,000 नागरिकों को रोजगार दिया गया है।

1732170

सऊदी अरब के ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड के द्वारा सरकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए से सूचना देते हुए बताया गया है

कि इस रिपोर्ट के जरिए से फायदा उठाने वाले लोगों में 59 प्रतिशत महिलाएं हैं।

Advertisement

download 35

सऊदी अरब के ह्यूमन रिसोर्सेज डेवलपमेंट फंड के मुताबिक मध्यम वर्ग के कारोबारी एजेंसियों के द्वारा रोजगार सपोर्ट से सबसे ज्यादा फायदा मिला है।

सऊदी परिवहन और लॉजिस्टिक सालेह अल जशिर के द्वारा राष्ट्रीय कार्यबल को बढ़ाने के लिए इस हफ्ते सऊदी लॉजिस्टिक अकैडमी का उद्घाटन किया गया है। एक और इनीशिएटिव एजेंसी और कंपनियों में ऑपरेशन और बहाली के अनुबंध को स्थानीय बनाना चाहता है

जिसमें देश अपने राजस्व का कम से कम 51% हिस्सा देता है। सऊदी की सरकारी न्यूज एजेंसी के द्वारा बताया गया कि इस इनीशिएटिव के आंकड़ों के मुताबिक कहा जा रहा है

Advertisement

1172986 1266730551

कि 2 साल पहले मई 2021 के खत्म होते तक इनिशिएटिव की शुरूआत के बाद से अब तक इस क्षेत्र में 71,000 से ज्यादा नागरिक कर्मचारियों हुए हैं।

Advertisement