सऊदी अरब में सेंटर फॉर स्टैंडर्ड लिविंग के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर ख़ालिद अल बक्र ने बताया कि वर्तमान समय मे सऊदी अरब में करीब 39 सिनेमा हॉल बनाए जा चुके हैं जिनमें कि तकरीबन 385 स्क्रीन हैं।
अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ख़ालिद अल बक्र द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में सिनेमा मार्केट का क्राउड मध्य पूर्व में बड़ा माना गया है।
यहां पर करीब 5 कम्पनियों के द्वारा सिनेमा हॉल चलाए जा रहे हैं। यहाँ पर करीब 8 इलाकों में सिनेमा हॉल खोले गए हैं
इसके अलावा चार अन्य कंपनियों के द्वारा लाइसेंस हासिल करने के बाद सिनेमा हॉल का निर्माण करवाने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि 22 नए सिनेमा हॉल इस साल 2021 के आखिर तक खोल दिए जाएंगे। ताइफ़, अल खर्ज,ख़ामिश मुशीत, और अर अर शहर में सिनेमा हॉल खोलने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है।
खालिद अल बकर ने बताया कि देश में सिनेमा हॉल खोलने का मकसद जिंदगी के मानकों को बेहतर बनाना है यह सऊदी विज़न 2030 को पूरा करने का एक हिस्सा भी बताया जा रहा है।
मूवी सिनेमा में मार्केटिंग के डायरेक्टर जनरल महमूद मिर्ज़ा ने कहा है कि सऊदी मार्किट को विभिन्न शहरों में अन्य सिनेमा हॉल को खोलने की ज़रूरत है।
देश के विस्तृत इलाकों में जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए सिनेमा हॉल की तादाद काफी कम है उनका कहना है कि यह मूवी सिनेमा 2022 के खत्म होने तक बड़े शहरों में 29 नई ब्रांच खोल दिए जाएंगे।