Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में मार्किट बढ़ाने के लिए अधिक संख्या में सिनेमा हॉल खोलने की है ज़रूरत

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 20T153701.120

सऊदी अरब में सेंटर फॉर स्टैंडर्ड लिविंग के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर ख़ालिद अल बक्र ने बताया कि वर्तमान समय मे सऊदी अरब में करीब 39 सिनेमा हॉल बनाए जा चुके हैं जिनमें कि तकरीबन 385 स्क्रीन हैं।

अल वतन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ख़ालिद अल बक्र द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में सिनेमा मार्केट का क्राउड मध्य पूर्व में बड़ा माना गया है।926866 176714080

यहां पर करीब 5 कम्पनियों के द्वारा सिनेमा हॉल चलाए जा रहे हैं। यहाँ पर करीब 8 इलाकों में सिनेमा हॉल खोले गए हैं

Advertisement

इसके अलावा चार अन्य कंपनियों के द्वारा लाइसेंस हासिल करने के बाद सिनेमा हॉल का निर्माण करवाने की योजना बनाई जा रही है।

803951 1698186979
उन्होंने बताया कि 22 नए सिनेमा हॉल इस साल 2021 के आखिर तक खोल दिए जाएंगे। ताइफ़, अल खर्ज,ख़ामिश मुशीत, और अर अर शहर में सिनेमा हॉल खोलने का प्रोग्राम बनाया जा रहा है।

saudia 333

खालिद अल बकर ने बताया कि देश में सिनेमा हॉल खोलने का मकसद जिंदगी के मानकों को बेहतर बनाना है यह सऊदी विज़न 2030 को पूरा करने का एक हिस्सा भी बताया जा रहा है।

1160086 1934780605 1

मूवी सिनेमा में मार्केटिंग के डायरेक्टर जनरल महमूद मिर्ज़ा ने कहा है कि सऊदी मार्किट को विभिन्न शहरों में अन्य सिनेमा हॉल को खोलने की ज़रूरत है।

Advertisement

1172776 495337647

देश के विस्तृत इलाकों में जनसंख्या को मद्देनजर रखते हुए सिनेमा हॉल की तादाद काफी कम है उनका कहना है कि यह मूवी सिनेमा 2022 के खत्म होने तक बड़े शहरों में 29 नई ब्रांच खोल दिए जाएंगे।

Advertisement