सऊदी अरब में मैनेजमेंट के द्वारा ज़ायरीन के स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है मस्जिद अल हराम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं इसके लिए मस्जिद अल हराम में सैनिटाइजिंग का भी काम शुरू किया जा चुका है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा छतों फर्श और पूरे माहौल को सैनिटाइजिंग का काम पूरा करने के लिए 450 से ज्यादा सैनिटाइजिंग पंप और 30 से ज्यादा मशीनों के व्यवस्था कराई गई है
मस्जिद अल हराम के एक एक हिस्से को सैनिटाइज किया जा रहा है रोजाना करीब 15,000 लीटर से भी ज्यादा सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाता है।
प्रशासन ने बताया कि मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजे पर 70 से ज्यादा थर्मल के कैमरे की व्यवस्था की गई है
टेस्टिंग के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मस्जिद अल हराम के हर हिस्से में ट्रैक बनाए जाएंगे थर्मल कैमरे एक सेकण्ड के अन्दर 6 से 8 लोगों को चेक कर सकते हैं।
3 हज़ार इलेक्ट्रॉनिक चेयर पर 5,000 व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई हैं
व्हीलचेयर के बुकिंग करने के लिए खास एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है। सफ़ा पर मौजूद काउंटर से व्हीलचेयर को आसानी से हासिल किया जा सकता है
मस्जिद अल हराम में जायरीन को सुविधा देने के लिए रोजाना चार बार कालीन की सफाई कराई जाती है ताकि जाएरिन हर तरह के वायरस से सुरक्षित रहे।
मस्जिद अल हराम में नमाज के लिए खास जगह पर बिछे हुए 13,500 कालीना को रोजाना उठाया जाता है और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है।