Connect with us

Saudi Arab

हज ज़ायरीन के लिए एक एक कोने की सैनिटाइजिंग हुई पूरी, 13,500 कालीनों को रोज़ बदलने की व्यवस्था

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 20T134328.888

सऊदी अरब में मैनेजमेंट के द्वारा ज़ायरीन के स्वागत के लिए सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है मस्जिद अल हराम में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के सभी उपाय किए जा रहे हैं इसके लिए मस्जिद अल हराम में सैनिटाइजिंग का भी काम शुरू किया जा चुका है।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन के द्वारा छतों फर्श और पूरे माहौल को सैनिटाइजिंग का काम पूरा करने के लिए 450 से ज्यादा सैनिटाइजिंग पंप और 30 से ज्यादा मशीनों के व्यवस्था कराई गई है

Advertisement

मस्जिद अल हराम के एक एक हिस्से को सैनिटाइज किया जा रहा है रोजाना करीब 15,000 लीटर से भी ज्यादा सैनिटाइजर इस्तेमाल किया जाता है।16 haj 3

प्रशासन ने बताया कि मस्जिद अल हराम के सभी दरवाजे पर 70 से ज्यादा थर्मल के कैमरे की व्यवस्था की गई है

टेस्टिंग के दौरान सामाजिक दूरी बरकरार रखने के लिए विशेषज्ञों द्वारा मस्जिद अल हराम के हर हिस्से में ट्रैक बनाए जाएंगे थर्मल कैमरे एक सेकण्ड के अन्दर 6 से 8 लोगों को चेक कर सकते हैं।

1173101 2055510507
3 हज़ार इलेक्ट्रॉनिक चेयर पर 5,000 व्हीलचेयर की व्यवस्था कराई गई हैं

व्हीलचेयर के बुकिंग करने के लिए खास एप्लीकेशन की मदद ली जा सकती है। सफ़ा पर मौजूद काउंटर से व्हीलचेयर को आसानी से हासिल किया जा सकता है

Advertisement

16 haj 5

मस्जिद अल हराम में जायरीन को सुविधा देने के लिए रोजाना चार बार कालीन की सफाई कराई जाती है ताकि जाएरिन हर तरह के वायरस से सुरक्षित रहे।1173066 288422465

मस्जिद अल हराम में नमाज के लिए खास जगह पर बिछे हुए 13,500 कालीना को रोजाना उठाया जाता है और उन्हें सैनिटाइज किया जाता है।

Advertisement