सऊदी अरब से खबर आ रही है कि हज के काफिले आज शनिवार के दिन मक्का मुकर्रमा पहुंच जाएंगे सऊदी अरब में हज और उमरा के स्पेशल फोर्स कमांडर मेजर जनरल मोहम्मद अल बसामी ने सूचना जारी करते हुए बताया है
कि हज ज़ायरीन के स्वागत की खातिर यहां पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं मेजर जनरल मोहम्मद अल बसामी ने बताया कि शनिवार की सुबह 6 बजे के बाद से ज़ायरीन का स्वागत करना शुरू कर दिया जाएगा और यह पूरे 2 दिनों तक के लिए जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि 4 जगहों पर हज ज़ायरीन के 10 ग्रुपों का स्वागत किया जाएगा हर ग्रुप में तकरीबन 3,000 जायरीन होंगे।
हज और उमरा स्पेशल फोर्स के कमांडर का कहना है कि इस वक़्त सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं और रिसेप्शन की जरूरतों को भी पूरा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बहुत सारे जाएरीन डायरेक्ट मस्जिद अल हराम मक्का मुकर्रमा जाना चाहते हैं
जो कि हज ऑपरेशन के निर्धारित नियमों के खिलाफ है कोई भी ज़ायरीन सीधा मस्जिद अल हराम जाने की कोशिश नहीं कर सकता है।
इस्लामिक मामलों के मंत्रालय द्वारा बताया गया कि हज की प्रक्रिया से जुड़े हैं
सभी चीजों से आगाह करने के लिए हज ज़ायरीन को 30,00,000 एसएमएस भेजने की तैयारी की गई है