Connect with us

Uncategorized

एस्ट्रानिजीका वैक्सिन को लेकर किए गए दावे निकले झूठे

1047251 1686124012

सऊदी अरब में सहायक स्वास्थ्य डॉक्टर अब्दुल्लाह असीरी द्वारा एस्ट्रानिजीका के बारे में किए जा रहे झूठे दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने वैक्सिन को लेकर लोगों के मन मे उठ रहे शक की हक़ीकत को उजागर किया है।

सऊदी अरब के न्युज़ 24 की रिपोर्ट के मूताबिक डॉक्टर असीरी ने बताया कि ऑक्सफ़र्ड की एस्ट्रानिजीका वैक्सिन के बारे में लोगों द्वारा किए जा रहे दावे झूठे हैं। इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि, यह वैक्सीन कारोबार करने वाली नही है। यह वैक्सिन बिक्री ना किए जाने के असूल के साथ तैयार की गई है। इस वैक्सिन का भण्डारण करके रखना और इसकी खुराक का लोंगो में वितरित किया जाना एक बेहद आसान काम है। यह एक ऐसी वैक्सिन है जिसको कि कई देशों में उच्च स्तर पर तैयार किया जा सकता है। इसके लाइसेंस को हासिल करने की प्रक्रिया भी दूसरे किसी वैक्सीन के मुकाबले में काफ़ी ज़्यादा आसान है।

Advertisement

डॉक्टर असीरी ने इस बात पर तवज्जो दिलाई की ई क्लीनिकल परीक्षणों के दौरान यह वैक्सिन बहुत ही कारगर साबित हुई है। अगर बात की जाए दक्षिण कोरिया या ऑस्ट्रिया की तो इसे लेकर पाबन्दी की बाते हर तरफ फैली हुई है। इसकी हक़ीकत यह है कि दोंनो ही देश में वैक्सिन को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन वर्तमान समय मे इन दोनों देशों में भी एस्ट्रानिजीका वैक्सिन बहाल कर दी गयी है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *