परीक्षा में नंबर कम आने पर बाप ने अपनी ही बेटी का किया क़त्ल
जॉर्डन से खबर आ रही है कि एक बाप ने अपनी बेटी को परीक्षा में कम नंबर आने की वजह से उसका कत्ल कर डाला जिस वक्त बाप अपनी बेटी को बुरी पीट रहा था उस वक़्त उसकी मां और खाला भी वहीं मौजूद थी बेटी की चीख बाहर जाने के डर से उन्होंने बेटी की चीख दबाने के लिए उसका मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर तक ना जा सके।
वेब न्यूज़ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जॉर्डन में इस कत्ल के हादसे ने सबको दहशत में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों के द्वारा बाप के द्वारा किये गए इस काम की कड़ी निंदा की गई है और उन्होने बाप के द्वारा की गई इस हरकत पर उन्हें सजा देने की मांग भी की है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर “रानिया अल आबादी” का टॉप ट्रेंड चल रहा है लोगों का कहना है कि इस क्रूर व्यक्ति और उसका साथ देने वाले सभी लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए। जॉर्डन की मिडीया के मुताबिक बेटी रानियां अल आबादी अपनी यूनिवर्सिटी के पहले साल की छात्रा थी पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उसे यूनिवर्सिटी की तरफ से स्कॉलरशिप से सम्मानित भी किया गया था।
खबरों के मुताबिक इस बार रानियां का एक पेपर में नंबर कम आ गया था जिसकी वजह से उसके पिता ने उसे पीटना शुरू कर दिया यह कहकर कि अगर नंबर कम आए तो इस बार उसे स्कॉलरशिप नहीं दिया जाएगा।
रानिया के पिता उसे एक दरिंदे की तरह बुरी तरह पीट रहे थे जब लड़की चीखने चिल्लाने लगी तो वहां पर मौजूद उसकी मां और खाला ने बेटी को बचाने की बजाय उसका मुंह यह कहकर दबा दिया कि आवाज मत निकालो वरना चीख बाहर तक जाएगी। पड़ोसी जब चीख सुनकर वहां तक आए तो उसके बाप ने उन्हें यह कहकर उन्हें भगा दिया कि यह हमारे घर का मामला है। उन्हें बीच में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है