सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा में नगर पालिका के द्वारा इस्लामिक इतिहास के एक अहम पहाड़ सूर के करीब मिट्टी के टीले को हटाना शुरू किया गया है। 17500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल को साफ करने की मुहिम शुरू की गई है।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के नगर पालिका द्वारा कहा गया है कि ग्रामीण काउंसिल की एजेंसी की मदद से सूर के पहाड़ के इलाके में अतिक्रमण की फेहरिस्त तैयार कर ली गई है और सिक्योरिटी फोर्स की मदद से वहां पर स्थापित किए गए इमारतों को खत्म किया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि सरकारी टीम को खाली प्लॉट पर किए गए कब्जा को हटवाने की शुरुआत करने की किसी को भी इस बात की इजाजत नहीं दी गई है।
मक्का मुकर्रमा में जहां पर भी अतिक्रमण देखा जा रहा है उन पर तुरंत ही एक्शन लेते हुए काम शुरू किया जा रहा है अतिक्रमण की जगह पर तुरंत ही काम को खत्म कराया जा रहा है। बहुत जल्दी ही यह इलाका बिल्कुल साफ सुथरा हो जाएगा और गंदगी से बिल्कुल खाली होगा इस अभियान के खत्म होने तक यहां पर बिल्कुल साफ सुथरा एक बहुत बड़ा इलाका मिल सकेगा।