Connect with us

Saudi Arab

जबल सुर का इलाका पूरी तरह से होगा साफ, यहाँ बसेगी एक नई दुनिया

Facebook Ad 1200x628 px 44

सऊदी अरब के मक्का मुकर्रमा में नगर पालिका के द्वारा इस्लामिक इतिहास के एक अहम पहाड़ सूर के करीब मिट्टी के टीले को हटाना शुरू किया गया है। 17500 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल को साफ करने की मुहिम शुरू की गई है।

e87889c59e3bd14e65218bd99befcb23

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मक्का मुकर्रमा के नगर पालिका द्वारा कहा गया है कि ग्रामीण काउंसिल की एजेंसी की मदद से सूर के पहाड़ के इलाके में अतिक्रमण की फेहरिस्त तैयार कर ली गई है और सिक्योरिटी फोर्स की मदद से वहां पर स्थापित किए गए इमारतों को खत्म किया जा रहा है।

Advertisement

97cdf7e8f7626ed7a84b8f1ccfc80fab scaled

नगर पालिका द्वारा खबरदार करते हुए कहा गया है कि सरकारी टीम को खाली प्लॉट पर किए गए कब्जा को हटवाने की शुरुआत करने की किसी को भी इस बात की इजाजत नहीं दी गई है।

jabal thawr 63c7be67 5b37 45af 89f1 20f32a7aea0 resize 750

मक्का मुकर्रमा में जहां पर भी अतिक्रमण देखा जा रहा है उन पर तुरंत ही एक्शन लेते हुए काम शुरू किया जा रहा है अतिक्रमण की जगह पर तुरंत ही काम को खत्म कराया जा रहा है। बहुत जल्दी ही यह इलाका बिल्कुल साफ सुथरा हो जाएगा और गंदगी से बिल्कुल खाली होगा इस अभियान के खत्म होने तक यहां पर बिल्कुल साफ सुथरा एक बहुत बड़ा इलाका मिल सकेगा।

Advertisement