Connect with us

Saudi Arab

आर्टिस्ट ने अरबी लिपि में सऊदी के सारे शहरों के नाम से तैयार किया किंग सलमान का एक अनोखा पोर्ट्रेट

Facebook Ad 1200x628 px 43

सऊदी अरब के आर्टिस्ट सालेह अल आकारी ने अरबी लिपि की मदद से बादशाह सलमान का सबसे बड़ा पोस्टर तैयार कर लिया है।

22 por 3

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सालेह अल अकारी ने 30 मीटर ऊंचा और करीब 20 मीटर चौड़ा पोर्ट्रेट तैयार किया है इसे पूरा करने में उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल का वक्त लगा है। उनके इस फोटो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की पेशकश की गई है।

Advertisement

 

कलाकृतियों की एक खासियत यह है इसमें सऊदी अरब के सभी शहरों और कमिशनरियों के नाम बेहद खूबसूरत अंदाज में अरबी भाषा में लिखे गए हैं यह पोर्टेट रियाद के अल रूसान पार्क में लगाया जाएगा।

medium 2021 09 23 bc029b4ebb

कलाकृतियों में करीब 70 से भी ज़्यादा सऊदी अरब के शहरों कमिश्नरियों और गांव के नामों को शामिल किया गया है इनकी समग्र तादाद करीब 2030 बताई जा रही है। बादशाह सलमान का नाम कलाकृति में बार-बार दोहरा कर सऊदी अरब के वीज़न 2030 के किरदार को उजागर किया गया है।

Advertisement

सऊदी अरब के आर्टिस्ट ने बताया कि उसने पिछले साल क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का फोटो तैयार किया था और इस साल सऊदी अरब के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज का पोर्टेट तैयार किया है उन्होंने बताया कि आने वाले साल में वह देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज का पोर्ट्रेट तैयार करने वाले हैं।

Advertisement