सऊदी अरब के आर्टिस्ट सालेह अल आकारी ने अरबी लिपि की मदद से बादशाह सलमान का सबसे बड़ा पोस्टर तैयार कर लिया है।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सालेह अल अकारी ने 30 मीटर ऊंचा और करीब 20 मीटर चौड़ा पोर्ट्रेट तैयार किया है इसे पूरा करने में उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल का वक्त लगा है। उनके इस फोटो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की पेशकश की गई है।
कलाकृतियों की एक खासियत यह है इसमें सऊदी अरब के सभी शहरों और कमिशनरियों के नाम बेहद खूबसूरत अंदाज में अरबी भाषा में लिखे गए हैं यह पोर्टेट रियाद के अल रूसान पार्क में लगाया जाएगा।
कलाकृतियों में करीब 70 से भी ज़्यादा सऊदी अरब के शहरों कमिश्नरियों और गांव के नामों को शामिल किया गया है इनकी समग्र तादाद करीब 2030 बताई जा रही है। बादशाह सलमान का नाम कलाकृति में बार-बार दोहरा कर सऊदी अरब के वीज़न 2030 के किरदार को उजागर किया गया है।
सऊदी अरब के आर्टिस्ट ने बताया कि उसने पिछले साल क्रॉउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान का फोटो तैयार किया था और इस साल सऊदी अरब के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज का पोर्टेट तैयार किया है उन्होंने बताया कि आने वाले साल में वह देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज का पोर्ट्रेट तैयार करने वाले हैं।