राष्ट्रीय दिवस के मौके पर बरीदा शहर के संग्रहालय में देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज की कार की नुमाइश लगाई जाएगी।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के टीवी चैनल की रिपोर्ट में देश के संस्थापक की कार से जुड़े एक प्रोग्राम को पेश किया गया है।
कसीम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ इब्राहिम अल शेजा ने बताया कि यह कार हमें देश के संस्थापक की याद दिलाती रहती है जब उन्होंने कसीम का दौरा किया था।
इस ऐतिहासिक दौरे के बाद बादशाह अब्दुल अजीज लोगों के दिलों में बस चुके थे। बरीदा के नागरिकों ने इस ऐतिहासिक कार की हिफाजत की थी और इसे संग्रहालय में रख लिया था ताकि उसे देखकर बादशाह अब्दुल अजीज की याद हमेशा ताजा होती रहे।
उन्होंने कहा था कि देश के संस्थापक ने अरब द्वीप को खून खराबा और लड़ाई झगड़े से पाक कर दिया है और इस सर जमीन को खैर और बरकत का स्रोत बना दिया है।
उन्होंने बताया कि बादशाह अब्दुल अज़ीज़ इस कार पर सवार होकर 1946 में बरीदा आये थे। इसके बाद भी कई बार वह अन्य गाड़ियों में बैठकर आये है मगर यह कार उनके सबसे पहले दौरे की याद बन चुकी है।
देश के संस्थापक जब भी वरीदा आते तो यहां पर कम से कम 1 महीने ठहरा करते थे वह यहां पर रहने वाले लोगों से मुलाकात करते थे उनके घरों में जाते थे उनके स्कूलों का दौरा करते थे।