Connect with us

Saudi Arab

बरीदा के संग्रहालय में देश के संस्थापक की कार की नुमाइश, जब पहली बार वह….

925740201s

राष्ट्रीय दिवस के मौके पर बरीदा शहर के संग्रहालय में देश के संस्थापक बादशाह अब्दुल अजीज की कार की नुमाइश लगाई जाएगी।

 

Advertisement

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के टीवी चैनल की रिपोर्ट में देश के संस्थापक की कार से जुड़े एक प्रोग्राम को पेश किया गया है।

925740201s

कसीम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ इब्राहिम अल शेजा ने बताया कि यह कार हमें देश के संस्थापक की याद दिलाती रहती है जब उन्होंने कसीम का दौरा किया था।

इस ऐतिहासिक दौरे के बाद बादशाह अब्दुल अजीज लोगों के दिलों में बस चुके थे। बरीदा के नागरिकों ने इस ऐतिहासिक कार की हिफाजत की थी और इसे संग्रहालय में रख लिया था ताकि उसे देखकर बादशाह अब्दुल अजीज की याद हमेशा ताजा होती रहे।

Advertisement

Pranlal Bhogilal Vintage car museum of Ahmedabad

उन्होंने कहा था कि देश के संस्थापक ने अरब द्वीप को खून खराबा और लड़ाई झगड़े से पाक कर दिया है और इस सर जमीन को खैर और बरकत का स्रोत बना दिया है।

 

उन्होंने बताया कि बादशाह अब्दुल अज़ीज़ इस कार पर सवार होकर 1946 में बरीदा आये थे। इसके बाद भी कई बार वह अन्य गाड़ियों में बैठकर आये है मगर यह कार उनके सबसे पहले दौरे की याद बन चुकी है।

Advertisement

ashvek vintage world of goa 879c

देश के संस्थापक जब भी वरीदा आते तो यहां पर कम से कम 1 महीने ठहरा करते थे वह यहां पर रहने वाले लोगों से मुलाकात करते थे उनके घरों में जाते थे उनके स्कूलों का दौरा करते थे।

Advertisement