Connect with us

Saudi Arab

गंदगी करने के मामले में सौदियो का नहीं कोई तोड़ ,इसलिये नगर पालिका द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 23T135457.260 e1658564809176

ताइफ नगर पालिका ने कमिश्नरेट के मनोरंजन स्थलों की पूरी सफाई का कार्यक्रम शुरू किया है। अभियान के दौरान कचरा हटाने और दीवार बनाने का काम शुरू किया गया। जिसमे सभी कर्मचारी दिन रात लगे है

आगे बता दे की नगर पालिका के तहत संपर्क अधिकारी फ़ैज़ अल-थाबीती ने कहा है कि समाज में स्वच्छता के मूल्य को उजागर करना हमारा कर्तव्य है।

Advertisement

सार्वजनिक स्वच्छता को एक सौंदर्य गुण और धार्मिक चरित्र के रूप में मान्यता दी जाएगी।इस्लाम को सभी जगह पहुंचाने की छोटी सी पहल है

1519816 560118163

अल-थबीती ने बताया कि तैफ कमिश्नरेट के सभी पर्यटन स्थलों को सभी प्रकार की गंदगी और कचरे से साफ करने का कार्यक्रम सामाजिक भागीदारी समितियों और स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है।

यह कार्य नगर पालिका अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। प्रति दिन किया जायेगा

Advertisement

वही इस बात का आदेश कियागया है की अगर कही भी किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा या गंदगी दिखे तो उसे साफ़ किया जाये

अल-थाबीती ने बताया कि ताइफ कमिश्नरेट में गाइड और वेलकम बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसके अलावा सड़कों से निकलने वाले वाहनों से गुजरने वाले लोगों को कचरा बैग भी दिए जा रहे हैं.

साथ ही उनका ध्यान इस बात की ओर खींचा जा रहा है कि उनके पास जो भी कचरा है, उसे एक बैग में भरकर कूड़ेदान में डाल दें.

Advertisement