ताइफ नगर पालिका ने कमिश्नरेट के मनोरंजन स्थलों की पूरी सफाई का कार्यक्रम शुरू किया है। अभियान के दौरान कचरा हटाने और दीवार बनाने का काम शुरू किया गया। जिसमे सभी कर्मचारी दिन रात लगे है
आगे बता दे की नगर पालिका के तहत संपर्क अधिकारी फ़ैज़ अल-थाबीती ने कहा है कि समाज में स्वच्छता के मूल्य को उजागर करना हमारा कर्तव्य है।
सार्वजनिक स्वच्छता को एक सौंदर्य गुण और धार्मिक चरित्र के रूप में मान्यता दी जाएगी।इस्लाम को सभी जगह पहुंचाने की छोटी सी पहल है
अल-थबीती ने बताया कि तैफ कमिश्नरेट के सभी पर्यटन स्थलों को सभी प्रकार की गंदगी और कचरे से साफ करने का कार्यक्रम सामाजिक भागीदारी समितियों और स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है।
यह कार्य नगर पालिका अधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा। प्रति दिन किया जायेगा
वही इस बात का आदेश कियागया है की अगर कही भी किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा या गंदगी दिखे तो उसे साफ़ किया जाये
अल-थाबीती ने बताया कि ताइफ कमिश्नरेट में गाइड और वेलकम बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसके अलावा सड़कों से निकलने वाले वाहनों से गुजरने वाले लोगों को कचरा बैग भी दिए जा रहे हैं.
साथ ही उनका ध्यान इस बात की ओर खींचा जा रहा है कि उनके पास जो भी कचरा है, उसे एक बैग में भरकर कूड़ेदान में डाल दें.