Connect with us

Saudi Arab

हर साल की तरह इस साल भी किंग सलमान सेंटर द्वारा यमन में गरीब मुस्लिमो को भोजन की टोकरी का वितरण

1519976 79278422

हर साल ही किंग सलमान सेण्टर फार रिलीफ की तरफ से हर साल यमन में गरीब मुसलमानो को भोजन वितरण किया जाता रहा है वही इस बार
किंग सलमान सेंटर फॉर रिलीफ एंड ह्यूमैनिटेरियन सर्विसेज ने अल-हुदायदाह कमिश्नरेट के अल-खुखा और हेज़ जिलों में सबसे जरूरतमंद यमनी परिवारों को 74 टन 900 किलोग्राम खाने की टोकरियाँ वितरित की हैं।

एसपीए न्यूज़ के मुताबिक, किंग सलमान 2022 के लिए केंद्र के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम को लागू कर रहे हैं। इसके तहत यमन में सबसे ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे वही जीवन निर्वाह कर सके

Advertisement

1519981 1221562624

इस कार्यक्रम के तहत 192,000 से अधिक खाद्य टोकरियाँ गरीबो में वितरित की जाएंगी। इनका कुल वजन 20 हजार टन से ज्यादा होगा। इसे यमन के पंद्रह कमिश्नरियों में विभाजित किया जाएगा।

जो इसे वहा के आम जनता तक पहुंचाएगी वहा के छोटे छोटे लीडर को पैकेट दिया जायेगा जो आगे सभी गावो मोहल्लो में वितरित करंगे

Advertisement