Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में इन सभी चीज़ों के लिए फिंगरप्रिंट डेटा आई स्कैनिंग होता है अनिवार्य, सऊदी जाने से पहले जरूर जान ले

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 18T152143.550

सऊदी अरब में रेसिडेंस कानून के तहत स्थानीय नागरिकों और वहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों का डाटा पासपोर्ट विभाग लाइसेंस के केंद्र सिस्टम में फीड करना बेहद जरूरी है।

2602716 567055864

डाटा को जमा करने के लिए कर्मचारी और नागरिकों की आंखों की तस्वीर उनकी उंगलियों के निशान के जरिए पहचान की प्रक्रिया को सुरक्षित कर लिया जाता है।

Advertisement

biometric iris recognition for healthcare 780x470 1

विदेशी प्रवासियों के रेसिडेंट को जारी करने और सालाना बुनियाद के आधार पर उनके नवीनीकरण कराने के लिए यह अनिवार्य है कि लाइसेंस के सिस्टम में फिंगरप्रिंट और आपको की तस्वीर को जमा कराया जाए इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से ट्विटर पर एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि लाइसेंस के सिस्टम में बच्चों के फिंगर प्रिंट के लिए उम्र सीमा क्या होती है बच्चे की उम्र 6 साल पूरी नहीं हुई है क्या फिंगरप्रिंट जमा कराया जा सकता है या फिर नहीं।

origin

सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग के द्वारा ट्विटर पर पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि कर्मचारी के बच्चों के लिए अनिवार्य है कि फिंगरप्रिंट की लिए बच्चों की सीमा 6 साल और उससे ज्यादा है ख्याल रहे कि पासपोर्ट विभाग लाइसेंस के केंद्र सिस्टम में रेसिडेंस को जारी करने और नवीनीकरण करने, एग्जिट री एंट्री वीजा को जारी करने के लिए फिंगरप्रिंट को फीड कराना अनिवार्य होता है।

Advertisement