सऊदी अरब में बुधवार की शाम रियाद सीज़न 2 का उद्धघाटन कर दिया गया है। उद्घाटन समारोह में एक बड़ी तादाद में लोगों ने भागीदारी की है इस मौके पर आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन किया गया है।
रियाद फेस्टिवल के उद्धाटन समारोह में बेहद महारत के साथ खास डोनर के जरिए बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज बुधवार क्राउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ की तस्वीर हवा में बनाई गई है जिनको की कई मील दूर से भी देखा जा सकता है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपार्ट के ज़रिए से बताया गया है कि रियाद सीज़न 2 के उद्घाटन समारोह में करीब 1500 मॉडल ने अलग अलग लिबास पहन कर करतब दिखाए गए जबकि 2760 ड्रोन के ज़रिए लेज़र लाइट्स का खास शो पेश किया गया है।
इस साल रियाद सीज़न 2 को सोच से बढ़कर का शीर्षक दिया गया है। सीज़न के प्रोग्राम की तैयारी के लिए सऊदी विशेषज्ञ की सेवा हासिल की गई हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना समारोह के टिकट एक घण्टे के अन्दर ही बेचे गए हैं। रियाद सीज़न ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हम दुनिया का सफर करने के बजाए पूरी दुनिया को ही एक ही जगह पर ले आएं
Mehrab
November 20, 2021 at 6:45 pm
Yes
Mehrab
November 20, 2021 at 6:45 pm
Nice