Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में कोरोना SOP की 79 उल्लंघनों पर 4 केंद्र हुए सील, लगाया इतना जुर्माना

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 17T172811.560

सऊदी अरब में पूर्वी इलाके के नगर पालिका के द्वारा वाणिज्य केंद्र द्वारा अन्य संस्थानों के जाँच दौरे किए गए हैं स्वास्थ्य नियमों के हवाले से 79 उल्लंघन सामने आए हैं और 4 स्थानों की सील कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी इलाके के नगर पालिका के द्वारा बयान में कहा गया है कि कोरोना एसओपी का उल्लंघन के हवाले से 10 शिकायत हासिल हुई थीं। जिस पर के वाणिज्यिक संस्थान खाद्य केंद्र दुकानों और संस्थानों और विभिन्न दुकानो और केंद्र के 1316 जाँच के दौरे के दौरान 79 उल्लंघन सामने आए हैं।

 

बयान में बताया गया है कि जाँच दौरों के दौरान यह बात भी नोट की गई थी कि कुछ केन्द्रों में तवककलना एप्लिकेशन स्टेटस शरीर का तापमान चेक करने वालों को सामाजिक फासले की पाबंदी के हवाले से सावधानी नहीं बरती जा रही थी।

Advertisement

 

नगरपालिका का कहना है कि कहीँ भी कोरोना एसओपी का उल्लंघन नज़र आए तो 940 पर इस हवाले से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Advertisement