Connect with us

Saudi Arab

ब्रिटेन विदेश मन्त्री करेंगी सऊदी और कतर समेत कई देशों का दौरा, लेंगी जायज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 5

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बुधवार के दिन से खाड़ी क्षेत्र के दौरे के शुरू कर रही है इस दौरे का बुनियादी मकसद और सिक्योरिटी को बढ़ाना है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ के मुताबिक इस मौके पर ब्रिटेन की विदेश मन्त्री ने बताया कि हम खाड़ी क्षेत्र के साथ वाणिज्यिक और निवेश संबंधित को जोड़ना चाहते हैं। जो कि हमारे लिए इंटेलिजेंस शेयरिंग डेवलपमेंट सिक्योरिटी और डिफेंस जैसे समस्याओं पर सहयोगी साबित हो सकेगी।

 

ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के द्वारा बताया गया है कि दौरे के पहले चरण में वह सऊदी अरब के विदेश मंत्री शहजादा फैसल बिन फरहान से मुलाकात करेंगी।

Advertisement

6b3cd2b7 ab8d 4d49 bb3a

मुलाक़ात में क्षेत्रीय सुरक्षा विकास मानवीय अधिकार और हिंसा दह’ शत गर्दी सहयोग देने पर विचार विमर्श किया जाएगा ताकि दोनों देशों के क्षेत्रीय सुरक्षा संपर्क बेहतर बनाया जा सके।

 

1291521 1593215757

विदेश मंत्री ने बताया कि ब्रिटेन विदेश मंत्री कतर के दौरे पर भी जाने वाले हैं जहां पर वह कतर के अमीर से मुलाकात करेंगा कतर के अमीर और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान से मुलाकात करने वाली हैं।

Advertisement

इसके अलावा अफगानिस्तान और वहां के क्षेत्रीय सुरक्षा के सिलसिले में है विचार विमर्श करेंगी।

1262421 343440440

वह वर्तमान के हफ़्तों में अफगानिस्तान को छोड़ने वाले लोगों को उपलब्ध कराए गए कैम्प का भी दौरा करने वाली है।

Advertisement