Connect with us

Saudi Arab

पासपोर्ट और वीज़ा में लगाए जायँगे अब चिप, अब फिंगर प्रिंट और आई स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध

Facebook Ad 1200x628 px 4 1

सऊदी सहयोगी आंतरिक और तकनीकी मामलों के मंत्री शहज़ादा बन्दर बिन अब्दुल्ला ने बताया कि आने वाले महीनों में नए डिजिटल सर्विस की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत माइक्रो चिप्स वाले सऊदी पासपोर्ट बनाए जाएंगे।

 

Advertisement

नए सऊदी पासपोर्ट में लगाई गयी चिप में पासपोर्ट होल्डर का पूरा डाटा फीड किया जाएगा जिसे की एयरपोर्ट पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रीन के जरिए से रीड किया जा सकेगा।

Indian Passports

अल अरबिया टीवी से बातचीत करते हुए शहजादा बंदर बिन अब्दुल्लाह ने बताया कि आंतरिक मंत्रालय की सेवा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कोशिश की जा रही है

इस संबंध में सऊदी अरब के वीजा के लिए फिंगरप्रिंट आई स्कैनिंग और चेहरे की पहचान का अमल स्मार्ट फ़ोन के ज़रिए से किए जाने की सुविधा की शुरुआत की गई है।

Advertisement

photo 2021 10 22 17 23 35

स्मार्टफोन के ज़रिए से आवेदन करने वाले का डाटा जमा करने की सुविधा से वीजा हासिल करने वाले लोगों को काफी ज्यादा आसानी हो सकेगी

1262566 724654749

वह अपने घरों या कार्यालय में बैठकर स्मार्टफोन के जरिए देखिए अपने फिंगरप्रिंट्स या चेहरे की पहचान को अपलोड कर सकते हैं।

 

Advertisement

जबकि इससे पहले आवेदन करने वाले को निर्धारित किए गए दफ्तर में जाकर डेटा फीड करवाना पड़ता था।

 

खयाल रहे कि प्रारंभिक रूप से यह सर्विस कुछ देशों के लिए अनुभवी बुनियादी तौर पर जारी किए गए हैं। इसके बाद के चरण सभी देशों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *