सऊदी सहयोगी आंतरिक और तकनीकी मामलों के मंत्री शहज़ादा बन्दर बिन अब्दुल्ला ने बताया कि आने वाले महीनों में नए डिजिटल सर्विस की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत माइक्रो चिप्स वाले सऊदी पासपोर्ट बनाए जाएंगे।
नए सऊदी पासपोर्ट में लगाई गयी चिप में पासपोर्ट होल्डर का पूरा डाटा फीड किया जाएगा जिसे की एयरपोर्ट पर मौजूद इलेक्ट्रॉनिक्स स्क्रीन के जरिए से रीड किया जा सकेगा।
अल अरबिया टीवी से बातचीत करते हुए शहजादा बंदर बिन अब्दुल्लाह ने बताया कि आंतरिक मंत्रालय की सेवा को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कोशिश की जा रही है
इस संबंध में सऊदी अरब के वीजा के लिए फिंगरप्रिंट आई स्कैनिंग और चेहरे की पहचान का अमल स्मार्ट फ़ोन के ज़रिए से किए जाने की सुविधा की शुरुआत की गई है।
स्मार्टफोन के ज़रिए से आवेदन करने वाले का डाटा जमा करने की सुविधा से वीजा हासिल करने वाले लोगों को काफी ज्यादा आसानी हो सकेगी
वह अपने घरों या कार्यालय में बैठकर स्मार्टफोन के जरिए देखिए अपने फिंगरप्रिंट्स या चेहरे की पहचान को अपलोड कर सकते हैं।
जबकि इससे पहले आवेदन करने वाले को निर्धारित किए गए दफ्तर में जाकर डेटा फीड करवाना पड़ता था।
खयाल रहे कि प्रारंभिक रूप से यह सर्विस कुछ देशों के लिए अनुभवी बुनियादी तौर पर जारी किए गए हैं। इसके बाद के चरण सभी देशों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।