सऊदी अरब के आंतरिक मन्त्रालय के द्वारा को’ रोना की खस्ता हो रही हालत की वजह से सऊदी नागरिकों को इंडोनेशिया के यात्रा करने से रोक दिया गया है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के द्वारा इंडोनेशिया में को’रोना वाय’रस का बढ़ता हुआ फैलाव इसकी खास वजह बताई जा रही है।
वहीँ इंडोनेशिया में मौजूद सऊदी नागरिकों को पूरी तरीके से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
जबकि इंडोनेशिया की यात्रा करने वाले लोगों को इस वक्त बिलकुल ही रोक दिया गया है आन्तरिक मंत्रालय के द्वारा इंडोनेशिया में मौजूद अपने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा गया
कि वह लोग सभी तरह की सावधानी को बरतें उन इलाकों से बिल्कुल ही दूरी बनाकर रखें जहां पर को’रोना का सं’क्रमण बहुत ही तेजी के साथ फैल रहा हो।
इस हवाले से सावधान रहें और बहुत जल्द से जल्द अपने देश में वापसी की जाए।
याद रहे कि सऊदी अरब के द्वारा अपने नागरिकों को इंडोनेशिया जाने के लिए उस वक्त यह पाबंदी लगाई गई है जब बुधवार के दिन कोवि’ड-19 के करीब 1383 मौ’त रिकॉर्ड की गई है।