Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में सावधानी पूर्वक खुशियों के रँगों के साथ ऐसे मनाई गई ईद

Facebook Ad 1200x628 px 1 2

सऊदी अरब के पूर्वी प्रान्त के शहरों और देहात में रहने वाले मुसलमान अपने अजीज दोस्तों रिश्तेदारों के साथ त्यौहार मनाना पसंद करते हैं हालांकि पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस के फैलाव को करीब डेढ़ साल हो चुके हैं

और बहुत सारे लोग इसके वजह से अभी तक परेशान हैं पूर्वी प्रांत के नगर पालिका के द्वारा प्रवक्ता मोहम्मद सुफियान में अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बतायाsaudi eid

कि ईद की छुट्टियों के दौरान इलाके में पर्यटक स्थल पर्यटक को सावधानी उपायों के साथ स्वागत करने के लिए तैयार किया गया है।

Advertisement

1 16a083015d1.1063629 3417721981 16a083015d1 medium

उन्होंने कहा कि जरूरत से ज्यादा लोगों को इकट्ठा करने से रोका गया है और जिन इलाकों में ज्यादा लोगों की आवाजाही है वहां स्वास्थ सुरक्षा की ज्यादा व्यवस्थाएं कराई गई हैं।

कोरोना महामारी के फ़ैलाव को रोकने की खातिर सावधानी के तरीकों के अलावा सलाहकार संकेत भी दिए जा रहे हैं

नगर पालिका के द्वारा मार्केट पार्क और अन्य जगहों पर कर्मचारियों और उपकरणों बढ़ोतरी की गई है।

Advertisement

1611881 1946487789

सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए वायरस को मारने की दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है इसके अलावा लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए निरीक्षकों की संख्या 5 गुना तक बढ़ा दी गई है।

1176771 1928224568

10 साल के याह्या रादि ने बताया कि अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ और हर साल मनाया करते हैं

984901 1410900602

उन्होंने कहा कि ईद का पहला दिन उनके लिए सबसे खास होता है लेकिन जब तक वह खुद और अपने भाई को वैक्सिन नही लगवा लेते हैं तब तक बाहर कहीं नहीं निकलेंगे।

Advertisement