Connect with us

Saudi Arab

इंटरनेशनल फ्लाइट्स समुद्री जहाजों और गाड़ियों किसी भी तरीके से कोबिद से प्रभावित देशों की यात्रा की खबर छुपाने पर 5 लाख रियाल के जुर्माने का प्रावधान

8 px 2021 08 06T141317.283

सऊदी अरब में पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा बताया गया है कि देश में आने वाले यात्रियों को यह बताना ज़रूरी होगा

कि वह कोबिद वा’यरस से प्रभावित किसी देश या फिर वायरस के किसी नए प्रकार से प्रभावित देश में गए हैं या फिर  नहीं।

Advertisement

सऊदी अरब के इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले एयर कंपनियों समुद्री जहाजों और गाड़ियों से जुड़े ऑपरेटर की यह जिम्मेदारी है

ttt

कि वह देश आगमन पर इस बात की जानकारी को साझा करें कि संबंधित व्यक्ति कोरो’ना वा’यरस से प्रभावित किसी देश या फिर किसी नए वायरस के प्रकार से प्रभावित देश में गए हैं या फिर नहीं।

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा अपने बयान में इस बात से चेतावनी देते हुए कहा गया है1187176 787614780

कि कोई भी व्यक्ति या किसी भी संस्थान से जुड़े ऑपरेटर जानबूझकर इन सब जानकारियां को छिपाने की कोशिश बिल्कुल ना करें,

Advertisement

अगर वह ऐसा करते हैं तो इस तरह की किसी जानकारी को छुपाने की कोशिश करने के लिए उन पर 5 लाख़ रियाल तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा ट्विटर पर बयान देते हुए कहा गया है कि जो भी व्यक्ति महा’मारी से प्रभावित देश या कोबिद वाय’रस के नए प्रकार से प्रभावित देश जाने की वजह से जानकारी को छिपाएगा

उसके ऊपर 5 लाख़ का जुर्माना लगा दिया जाएगा।

Advertisement