Connect with us

Saudi Arab

4 अगस्त को हुआ सऊदी में सबसे पुराने और बेश कीमती कारो की नीलामी ,सबसे सस्ते में

24 old car 22222

सऊदी अरब में जकात और टैक्स विभाग के द्वारा बताया गया है कि 4 अगस्त बुधवार के दिन सुबह 10:00 बजे जजान पोर्ट में इस्तेमाल ना की जाने वाली गाड़ियों की खुली नीलामी की।

विश्लेषण गाड़ियां वह होती हैं जो कि इस्तेमाल करने के काबिल नहीं रह जाती हैं और उन्हें स्पेयर पार्ट के तौर पर इस्तेमाल में लिया जाता है।

Advertisement

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक जकात विभाग के द्वारा टि्वटर पर अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए

से इस नीलामी में भागीदारी लेने के लिए तय की गई शर्तों को बताया गया है।

501591 414221611

बयान में यह भी बताया गया है कि जकात टैक्स और कस्टम विभाग के नाम 50 हजार रियाल का प्रमाणित चेक जमा करना पड़ेगा।

Advertisement

नीलामी का कमीशन करीब ढाई प्रतिशत रखा गया है जो कि गाड़ी की कुल कीमत का ढाई प्रतिशत होगा।

1187131 400813986

इस नीलामी में सिर्फ विश्लेषण वाले विक्रेता हैं शामिल हो सकते हैं।

 

Advertisement

विश्लेषण का लाइसेंस ना रखने वाले लोगों को नीलामी में शामिल होने नहीं दिया जाएगा

नीलाम की गई गाड़ियों को 5 दिनों के अंदर निकालना होगा उसकी आयात शुल्क और निर्यात शुल्क को जमा कराना पड़ेगा।

carros velhos de lixo em ferro velho sucata com pilha esmagados tenerife canary islands espanha 204863163

निर्धारित सीमा से ज्यादा गाड़ी नीलाम ग्रह में रखने पर गाड़ी का किराया का अदा करना होगा और उसे दोबारा से नीलामी में रखा जाएगा।

Advertisement