Connect with us

Saudi Arab

बहरीन में इस तारीख़ से कोरोना सरकार जारी करेगी यलो अलर्ट

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T163431.042

बहरीन में अधिकारियों के द्वारा 19 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 तक कोरोनावायरस येलो अलर्ट लेवल के सावधानी उपायों को अपनाने का ऐलान कर दिया गया है।

bahrain launches electronic bracelets to keep

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी बीएनए में रिपोर्ट जारी की गई है कि अगर अस्पताल के अंदर विशेष यूनिट में 7 दिन के लिए करीब 51 से लेकर 100 तक पॉजिटिव मामले सामने आते हैं तो येलो अलर्ट रहेगा।

Advertisement

1318666 1953717636

कोरोनावायरस से निपटने के लिए बहरीन में बनाई जाने वाली नेशनल मेडिकल टास्क फोर्स की तरफ से बताया गया है कि यलो लेवल अलर्ट का फैसला स्वास्थ्य यूनिट को प्राथमिकता देने के नजरिए के मुताबिक है और यह फैसला दूरदर्शिता पर आधारित होने वाला है।

1000x 1 3

टास्क फोर्स के द्वारा जनता से यह डिमांड की गई है कि पूरे देश में स्थापित किए गए स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए येलो अलर्ट लेवल प्रोग्राम के तहत बहरीन में केवल वैक्सिन लगाए हुए लोगों को ही सार्वजनिक स्थानों पर और इसके अलावा विभिन्न शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट वगैरा में जाने की इजाजत है इसके साथ साथ ही इंडोर जिम और स्पोर्ट्स हॉल तक भी केवल इन्हीं लोगों की पहुंच हासिल मुमकिन हो सकेगी।

 

Advertisement

खयाल रहे कि ऐसे लोग जिन्होंने पहले ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाई हुई है वह सभी लोग ग्रीन अलर्ट लेवल की प्रक्रिया पर अमल कर सकते हैं।

Advertisement