बहरीन में अधिकारियों के द्वारा 19 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 तक कोरोनावायरस येलो अलर्ट लेवल के सावधानी उपायों को अपनाने का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक बहरीन की सरकारी न्यूज़ एजेंसी बीएनए में रिपोर्ट जारी की गई है कि अगर अस्पताल के अंदर विशेष यूनिट में 7 दिन के लिए करीब 51 से लेकर 100 तक पॉजिटिव मामले सामने आते हैं तो येलो अलर्ट रहेगा।
कोरोनावायरस से निपटने के लिए बहरीन में बनाई जाने वाली नेशनल मेडिकल टास्क फोर्स की तरफ से बताया गया है कि यलो लेवल अलर्ट का फैसला स्वास्थ्य यूनिट को प्राथमिकता देने के नजरिए के मुताबिक है और यह फैसला दूरदर्शिता पर आधारित होने वाला है।
टास्क फोर्स के द्वारा जनता से यह डिमांड की गई है कि पूरे देश में स्थापित किए गए स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई जाए येलो अलर्ट लेवल प्रोग्राम के तहत बहरीन में केवल वैक्सिन लगाए हुए लोगों को ही सार्वजनिक स्थानों पर और इसके अलावा विभिन्न शॉपिंग मॉल रेस्टोरेंट वगैरा में जाने की इजाजत है इसके साथ साथ ही इंडोर जिम और स्पोर्ट्स हॉल तक भी केवल इन्हीं लोगों की पहुंच हासिल मुमकिन हो सकेगी।
खयाल रहे कि ऐसे लोग जिन्होंने पहले ही कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवाई हुई है वह सभी लोग ग्रीन अलर्ट लेवल की प्रक्रिया पर अमल कर सकते हैं।