Connect with us

Saudi Arab

रेंट ए कार कम्पनियों और एजेंसियों पर जनवरी से लागू होंगे यह नए नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T142156.119

सऊदी पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा “अलिफ और हे” श्रेणी वाले रेंट के ई कार एजेंसी और कंपनियों को जनवरी 2022 डुप्लीकेट गेट के जरिए से एग्रीमेंट जारी करने पर पाबंदी लगा दी गई है।

avis 2 1617731574

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक के अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है सर्विस रुलज़ धारा के छठे नंबर के तहत सभी कंपनियों और एजेंसियों पर यह पाबंदी लगाई गई है कि वह अपने कारोबार में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की पाबंदी करेंगे।

Advertisement

GettyImages 630051470 scaled 1
इस बयान में यह भी कहा गया है कि सर्वसम्मति और संयुक्त समझौते का पालन किया जाएगा और अथॉरिटी के द्वारा मंजूरी हो जाने के बाद ऐसे किसी भी धारा की बढ़ोतरी की जा सकती है जो कि रुल के मूल पाठ के विपरीत नहीं होगी

CARS24

ताजिर प्लेटफार्म हर तरह की गाड़ियों और रेंट पर देने के अमल को व्यवस्थित करने का काम करेगा रेंट ई कार एग्रीमेंट को जारी किए गए सभी पार्टियों के अधिकारियों कि सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है।

 

पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा पहले चरण में काम जुलाई से शुरू किया गया था। इसके तहत “द” और अवर्गीकृत श्रेणी वाले श्रेणी के एंड कार एजेंसी और कंपनी में शामिल की गई थी इनमें मैनुअल रेंट ई कार एग्रीमेंट रिकॉर्ड करने वाली एजेंसियों को शामिल किया गया था।

Advertisement