सऊदी अरब में हरम शरीफ प्रशासन के प्रमुख डॉक्टर अब्दुर्रहमान अल सुदैस ने हरम मे आने वाले ज़ायरीन को ज़्यादा गुणवत्ता वाली सेवाओं को प्रदान करने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इनिशिएटिव का उद्घाटन किया है।
सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा साल 2024 प्लान के मुताबिक मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबवी में आने वाले ज़ायरीन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल परिवर्तन योजनाओं योजनाओं को लेकर समय सारणी का स्ट्रैटिजिक ट्रैक तैयार कर लिया गया है।
इस हवाले से आधुनिक इनिशिएटिव भी पेश कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह स्ट्रैटिजिक इनिशिएटिव 4 नई योजनाओं पर आधारित होगा। इसके तहत अल हरम, अल ज़की, स्मार्ट हरम प्रोजेक्ट पर भी आधारित होने वाला है।
इसके अलावा यह भी खबर मिली है कि स्मार्ट रोबोट प्रोजेक्ट डेटा क्लासिफिकेशन प्रोजेक्ट औऱ स्मार्ट सर्विसेज प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है।
डॉक्टर अब्दुर्रहमान अल सुदैस ने बताया कि स्मार्ट रोबोट और नई प्रौद्योगिकी संसाधन का इस्तेमाल यहाँ पर आने वाले जायरीन की चौतरफा सेवाओं को एक बेहतर शक्ल में प्रदान करने वाले एक बड़े योजना का हिस्सा है।
उन्होंने वताया की आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी भी तैयार किए जा रहे हैं। कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी के कोर्स भी उपलब्ध कराए रहे हैं।