Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में हुआ आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का एक नया अविष्कार

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T141048.700

सऊदी अरब में हरम शरीफ प्रशासन के प्रमुख डॉक्टर अब्दुर्रहमान अल सुदैस ने हरम मे आने वाले ज़ायरीन को ज़्यादा गुणवत्ता वाली सेवाओं को प्रदान करने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल इनिशिएटिव का उद्घाटन किया है।

201005065642SWHV

सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हरम शरीफ प्रशासन के द्वारा साल 2024 प्लान के मुताबिक मस्जिद अल हराम और मस्जिद ए नबवी में आने वाले ज़ायरीन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्मार्ट टेक्नोलॉजी और डिजिटल परिवर्तन योजनाओं योजनाओं को लेकर समय सारणी का स्ट्रैटिजिक ट्रैक तैयार कर लिया गया है।

Advertisement

1315841 2126603

इस हवाले से आधुनिक इनिशिएटिव भी पेश कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह स्ट्रैटिजिक इनिशिएटिव 4 नई योजनाओं पर आधारित होगा। इसके तहत अल हरम, अल ज़की, स्मार्ट हरम प्रोजेक्ट पर भी आधारित होने वाला है।

Makkah 27 Ramadan 2020 1

इसके अलावा यह भी खबर मिली है कि स्मार्ट रोबोट प्रोजेक्ट डेटा क्लासिफिकेशन प्रोजेक्ट औऱ स्मार्ट सर्विसेज प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है।

 

Advertisement

डॉक्टर अब्दुर्रहमान अल सुदैस ने बताया कि स्मार्ट रोबोट और नई प्रौद्योगिकी संसाधन का इस्तेमाल यहाँ पर आने वाले जायरीन की चौतरफा सेवाओं को एक बेहतर शक्ल में प्रदान करने वाले एक बड़े योजना का हिस्सा है।

उन्होंने वताया की आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारी भी तैयार किए जा रहे हैं। कर्मचारियों को नई टेक्नोलॉजी के कोर्स भी उपलब्ध कराए रहे हैं।

Advertisement