सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस औऱ रक्षा मंत्री शहज़ादा मोहम्मद सलमान के द्वारा बोटेक ग्रुप की स्थापना का ऐलान कर दिया गया है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बूटेक ग्रुप के अंतर्गत सऊदी अरब के ऐतिहासिक मोहल्लों को शानदार होटल में परिवर्तित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसका मकसद सऊदी अरब के कल्चर संस्कृति को उजागर करना है और उच्च मानकों के होटलिंग सेवाओं को प्रदान करना है। प्राइवेट क्षेत्र के सहयोग के साथ पहले चरण में जद्दा थे अल हमरा महल को बेहद शानदार होटल में परिवर्तित किया जाएगा जिसमें 77 कमरे 33 स्वीट और 44 विला होंगे।
ठीक इसी तरह से रियाद के तविक आलीशान महल को भी बेहद शानदार होटल में परिवर्तित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 96 कमरे 40 सुइट और 56 विला होंगे।
तीसरा स्थान रियाद का अल हमरा महल होगा इसको भी बेहद शानदार होटल में बदल दिया जाएगा इसमें 71 कमरे 46 सुइट और 25 बेहद उच्च कोटी के कमरे तैयार किए जाएंगे।
पोटेक ग्रुप सम्बंधित होटल में बेहद ही शानदार होटलिंग के अनुभव के साथ दुनिया भर के मशहूर रेस्टोरेंट भी स्थापित करने वाला है। इसके अलावा निवेश मंत्री जिनका नाम यासिर अल रूमयान ने बताया कि क्रॉउन प्रिंस की तरफ बोटेक समूह की स्थापना का ऐलान निवेश फंड की ताकत और सऊदी अरब में नए मौके और क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए है।