Connect with us

Saudi Arab

बोटेक ग्रूप जल्द करेगी स्थापना, सभी महल बनेगा लोगों के लिए शानदार होटल

1349321 238610636 1

सऊदी अरब के क्रॉउन प्रिंस औऱ रक्षा मंत्री शहज़ादा मोहम्मद सलमान के द्वारा बोटेक ग्रुप की स्थापना का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बूटेक ग्रुप के अंतर्गत सऊदी अरब के ऐतिहासिक मोहल्लों को शानदार होटल में परिवर्तित किया जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि इसका मकसद सऊदी अरब के कल्चर संस्कृति को उजागर करना है और उच्च मानकों के होटलिंग सेवाओं को प्रदान करना है। प्राइवेट क्षेत्र के सहयोग के साथ पहले चरण में जद्दा थे अल हमरा महल को बेहद शानदार होटल में परिवर्तित किया जाएगा जिसमें 77 कमरे 33 स्वीट और 44 विला होंगे।

Advertisement

 

ठीक इसी तरह से रियाद के तविक आलीशान महल को भी बेहद शानदार होटल में परिवर्तित कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें करीब 96 कमरे 40 सुइट और 56 विला होंगे।

 

Advertisement

तीसरा स्थान रियाद का अल हमरा महल होगा इसको भी बेहद शानदार होटल में बदल दिया जाएगा इसमें 71 कमरे 46 सुइट और 25 बेहद उच्च कोटी के कमरे तैयार किए जाएंगे।

 

पोटेक ग्रुप सम्बंधित होटल में बेहद ही शानदार होटलिंग के अनुभव के साथ दुनिया भर के मशहूर रेस्टोरेंट भी स्थापित करने वाला है। इसके अलावा निवेश मंत्री जिनका नाम यासिर अल रूमयान ने बताया कि क्रॉउन प्रिंस की तरफ बोटेक समूह की स्थापना का ऐलान निवेश फंड की ताकत और सऊदी अरब में नए मौके और क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए है।

Advertisement