Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब की जमीन की कीमत 2 साल में पहुंची उच्चतम स्तर पर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 06T115000.479

सऊदी अरब के सांख्यिकी संस्थान की तरफ से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक सऊदी अरब में जमीन की कीमत में बढ़ोतरी के कारण साल 2021 के आखिरी तिमाही में जायदात की कीमत में 0.9% की सालाना दर के साथ बढ़ोतरी देखी गई है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 की पहली त्रिमाही के बाद से उच्च स्तर पर देखी गई है।

000 nic275781

 

निवास प्लाट की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से रियल स्टेट के निजी इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। रियल स्टेट के इस निजी इंडेक्स में इमारतों, बंगलों, अपार्टमेंट और मकान के खर्चों को शामिल किया गया है।

1349151 418772886

इसके अलावा आंकड़ों के मुताबिक बताया गया है कि वाणिज्यिक और कृषि जायदाद की कीमत 1 साल पहले के मुकाबले में क्रमशा 0.7 प्रतिशत और 0.2 प्रतिशत कम हो चुकी है जिसने समग्र इंडेक्स पर प्रभाव को संतुलित किया है।

1049606 2079468264

पिछले साल की आखिरी तिमाही के मुताबिक देश में रियल स्टेट की कीमत में समग्र तौर पर 0.5% बढ़ोतरी देखी गई है जिसमें निवास जायदाद के सब इंडेक्स में 0.7% की बढ़ोतरी देखी गई है।

Advertisement