सऊदी अरब में जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि रविवार 22 जनवरी को सऊदी के हवाई अड्डे, बंदरगाह और सीमा चौकियों पर सभी जगह निर्यात के सामान क्लियर करने की कार्रवाई को महज़ 2 घंटे के अंदर पूरा किया जाने लगा है।
सऊदी अरब के एक न्यूज़ चैनल की खबरों के मुताबिक सऊदी अरब के जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि इसका मकसद कस्टम कार्रवाई में लचक को पैदा करना है और प्रदर्शन के ग्राफ को पहले से बेहतर और ऊंचा करना है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि लॉजिस्टिक सेवाओं के क्षेत्र को स्थिर बनाए और उसको विश्व स्तर पर और बेहतर बना सके ताकि सऊदी की पोजीशन ज्यादा मजबूत हो।
सऊदी अरब के जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि साल 2017 में निर्यात के सामान को कलियर करवाने की कार्रवाई में लगभग 10-12 दिन भी लग जाते थे
अब इस काम को बहुत ही कम समय के अंदर निर्धारित कर दिया गया है। जिससे कि लोगों को इतनी ज्यादा परेशानियां ना उठाने पड़े और बहुत ही कम समय में वह अपने काम को करा सके।
पहले 12 दिन लगने वाले समय को अब घटाकर केवल 2 घंटे का ही कर दिया गया है। इस खबर के आने के बाद लोगों ने काफी इत्मिनान जाहिर किया है और कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी पहल काबिले तारीफ है।