Connect with us

Saudi Arab

12 दिन में सम्पन्न होने वाले काम को सउदीयों ने केवल 2 घण्टे का कर दिया, अब लोगों को नही होगी कोई भी दिक्कत

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 25T110516.466

सऊदी अरब में जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि रविवार 22 जनवरी को सऊदी के हवाई अड्डे, बंदरगाह और सीमा चौकियों पर सभी जगह निर्यात के सामान क्लियर करने की कार्रवाई को महज़ 2 घंटे के अंदर पूरा किया जाने लगा है।

सऊदी अरब के एक न्यूज़ चैनल की खबरों के मुताबिक सऊदी अरब के जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि इसका मकसद कस्टम कार्रवाई में लचक को पैदा करना है और प्रदर्शन के ग्राफ को पहले से बेहतर और ऊंचा करना है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि लॉजिस्टिक सेवाओं के क्षेत्र को स्थिर बनाए और उसको विश्व स्तर पर और बेहतर बना सके ताकि सऊदी की पोजीशन ज्यादा मजबूत हो।

1681921 54725551

सऊदी अरब के जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि साल 2017 में निर्यात के सामान को कलियर करवाने की कार्रवाई में लगभग 10-12 दिन भी लग जाते थे

अब इस काम को बहुत ही कम समय के अंदर निर्धारित कर दिया गया है। जिससे कि लोगों को इतनी ज्यादा परेशानियां ना उठाने पड़े और बहुत ही कम समय में वह अपने काम को करा सके।

Advertisement

पहले 12 दिन लगने वाले समय को अब घटाकर केवल 2 घंटे का ही कर दिया गया है। इस खबर के आने के बाद लोगों ने काफी इत्मिनान जाहिर किया है और कहा कि सरकार की तरफ से ऐसी पहल काबिले तारीफ है।

Advertisement