सीरिया के उत्तरी शहर हलब के एक मोहल्ले में रविवार की सुबह 5 मंजिला इमारत के ढ,ह जाने की खबर आई है जिसकी वजह से एक बच्चे की मौ,त और ना जाने कितने लोग बुरी तरह से ख्मीज हुए हैं।
अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका समर्थक हलब में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स के नियंत्रण वाले इलाके में शेख मकसूद मोहल्ले में इमारत पिछली रात को अचानक ढ,ह गई।
जिसके कारण लगभग 30 लोग मलबे के अंदर दब गए।
सीरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक बताया गया कि पानी की रिसाव होने की वजह से यह पुरानी इमारत अंदर से काफी ज्यादा कमजोर हो गई थी।
दर्जनों की तादाद में फायर फाइटर बुलडोजर और बड़ी मशीनों की सहायता से इस इमारत के मलबे के अंदर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इमारत के रहने वाले लोग अपने प्यारों की तलाश और बेचैनी के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं।
जबकि कुछ लोग एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने वाले जख्मी लोगों और लाशों के बीच जाकर अपने प्यारों की पहचान कर रहे हैं।
देश के अंदर 11 साल से जारी विवाद के दौरान हलब में बहुत सारी इमारतें तबाह हुई है या फिर ढ,ह जाने की हालत में है जबकि यह यु,द्ध लाखों इंसानों को निकल चुका है और देश की 23 मिलीयन आबादी का आधा हिस्सा बेघर हो चुका है।