Connect with us

Saudi Arab

या अल्लाह सऊदी में 10 जर्जर घर ढहने से हुआ जान माल की हानि

1681501 1959590258

सीरिया के उत्तरी शहर हलब के एक मोहल्ले में रविवार की सुबह 5 मंजिला इमारत के ढ,ह जाने की खबर आई है जिसकी वजह से एक बच्चे की मौ,त और ना जाने कितने लोग बुरी तरह से ख्मीज हुए हैं।

अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका समर्थक हलब में सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्स के नियंत्रण वाले इलाके में शेख मकसूद मोहल्ले में इमारत पिछली रात को अचानक ढ,ह गई।

Advertisement

building

जिसके कारण लगभग 30 लोग मलबे के अंदर दब गए।

सीरिया के सरकारी मीडिया के मुताबिक बताया गया कि पानी की रिसाव होने की वजह से यह पुरानी इमारत अंदर से काफी ज्यादा कमजोर हो गई थी।

दर्जनों की तादाद में फायर फाइटर बुलडोजर और बड़ी मशीनों की सहायता से इस इमारत के मलबे के अंदर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। इमारत के रहने वाले लोग अपने प्यारों की तलाश और बेचैनी के साथ उनका इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

0 syriaff410

जबकि कुछ लोग एंबुलेंस में अस्पताल ले जाने वाले जख्मी लोगों और लाशों के बीच जाकर अपने प्यारों की पहचान कर रहे हैं।

 

देश के अंदर 11 साल से जारी विवाद के दौरान हलब में बहुत सारी इमारतें तबाह हुई है या फिर ढ,ह जाने की हालत में है जबकि यह यु,द्ध लाखों इंसानों को निकल चुका है और देश की 23 मिलीयन आबादी का आधा हिस्सा बेघर हो चुका है।

Advertisement