Connect with us

Saudi Arab

उमरा के लिए प्रतिदिन की तादाद हुई 70 हज़ार लेकिन यह शर्त हुई अनिवार्य

1222131 1086234918

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा उमरा ज़ायरीन की प्रतिदिन की तादाद को बढ़ा दिया गया है बताया जा रहा है कि यह तादाद बढ़ाकर 70 हज़ार तक कर दी गई है।

सऊदी अरब के अल अखबारिया की रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय के द्वारा इस हवाले से सभी संबंधित संस्थानों के सहयोग के साथ किया गया है।

Advertisement

इसके अलावा सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि उमरा परमिट 15 दिन तक जारी किए जा सकते हैं जबकि मस्जिद-ए-नबवी में रोजा शरीफ के परमिट को 1 महीने के बाद ही जारी किया जा रहा है।

सऊदी अरब के ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय द्वारा यह निर्देश देते हुए कहा गया है कि 15 दिन से पहले उमरा करने के लिए या मस्जिद अल हराम मैं नमाज पढ़ने और 1 महीने से पहले रोजा शरीफ नमाज या मस्जिद-ए-नबवी की जियारत के लिए परमिट जारी नहीं किया जा सकता है।

मंत्रालय के द्वारा यह भी कहा गया है कि ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए से एक ही समय में एक से ज्यादा परमिट जारी नहीं किए जा सकते हैं एक उमरा करने के लिए एक परमिट से दूसरे परमिट के बीच में कम से कम 15 दिन की अवधि ज़रूरी है।

Advertisement

खयाल रहे के उमरा करने के लिए या नमाज के लिए परमिट स्थानीय नागरिक विदेशी प्रवासी और विजिट विजा होल्डर तवक्कलना एप्लीकेशन के ज़रिए से अपडेट के बाद करा सकते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *