Connect with us

Saudi Arab

इस मुसलमान ने सऊदी में बनाये सबसे मुलायम चप्पल आने वाली नस्ल को दिया एक खास पैग़ाम

1221446 924687754

सऊदी अरब में बाइंडिंग के क्षेत्र में सऊदी अरब के जाने-माने कारीगर के द्वारा अपनी नई नस्ल को यह पैगाम देते हुए कहा है कि पुराने जमाने की महारत को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है

और हाथों से बनाई जाने वाली बेहद खास प्रकार की पारंपरिक चप्पलों के डिजाइन करने में सब को आगे आना चाहिए ताकि यह हुनर आगे चलकर खत्म ना हो जाए।

Advertisement

1374411915717007300

सऊदी अरब में अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पारंपरिक अरबी चप्पल हाथों से बनाई जाती है इस खास चप्पल को बनाने वाले कारीगर 70 सालों से खास किस्म के अरबी चप्पल बनाते आ रहे हैं

20170925 img 7444 scaled 1

सऊदी अरब के एक कारीगर जो कि 86 साल के हैं और उनका नाम युसूफ हुसैन अल अबु हुसैन है ने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत की

और बताया कि मैंने अपने बचपन के दिनों में इस हुनर को अपने पिता से सीखा था।

Advertisement

7bf5aa5566e35515036b1fb996465f9f
अल हेसा में एक एक ऐतिहासिक बाजार सोकुल केसरिया में अनुभवी बाइंडिंग करने वाले ने बताया कि इस विशेष चप्पल को बनाने में उन्हें एक खास महारत हासिल है। हुसैन ने बताया कि यह दस्तकारी हमारे विरासत से मिली है

2797556 1014533086

और हम इसे हमेशा जिंदा रखना चाहते हैं हम इसमें कड़ी मेहनत करेंगे और इसे आगे तक ले जाएंगे

 

अगर कोई भी व्यक्ति इस काम में मेहनत और लगन के साथ करें तो वह अपने और अपने परिवार के लिए एक बेहतर जिंदगी गुजार सकता है।

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ उनको यह भी अंदेशा हो रहा है कि अगर यह हुनर आगे वाली नस्ल तक नहीं पहुंचाया गया तो इसे सुरक्षित नहीं किया जा सकता और यह हुनर खत्म हो जाएगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *