Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में ख़ुफ़िया दस्तावेज या जानकारी को उजागर करना होगा बड़ा जुर्म, मिलेगी ये सख्त सजा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 09T143953.516

पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा विवरण दिया गया है कि खुफिया जानकारी या दस्तावेज को उजागर करना गम्भीर अपराध के अंतर्गत आता है जिसमे की 20 साल की कैद की सज़ा और 10 लाख रियाल का जुर्माना हो सकता है।

2801081 400105007

सबक न्यूज़ के द्वारा प्रॉसिक्यूशन की तरफ से जारी की गई चेतावनी नोटिस के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रोसिक्यूटर की तरफ से जारी किए गए कानून की शक अल्फ के मुताबिक खुफिया जानकारी या फिर दस्तावेज को जारी करना या उसको उजागर करना बड़े जुर्म में शमिल किया गया है। जिसपर कैद की सज़ा निर्धारित की गई है।

Advertisement

image 2019 03 07 8

प्रॉसिक्यूशन की तरफ जारी किए गए चेतावनी नोटिस में 6 नुक्तों पर बयान किया गया है। जिनके तहत सज़ा का सामना करना पड़ता है। बयान किए गए नुक्तों खुफिया जानकारी उजागर करना और जानकारी को हासिल करना किसी ऐसे जगह पर दाखिल होना जहाँ पर जाना माना होता है खुफिया जानकारी को किसी भी गैरकानूनी ज़रिए या तरीके से हासिल करना शामिल है।

1259831 1188088999
चेतावनी नोटिस के चौथे नुक्ते में कहा गया है कि राष्ट्रीय शान्ति रक्षा से जुड़े किसी भी खुफिया दस्तावेज को नष्ट करना जबकि वह इस बात से वाकिफ हो कि यह राष्ट्र के सुरक्षा से जुड़ा है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *