Connect with us

World

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दुनिया के सभी मुसलमानो के लिए कोबिद डे’ल्टा वा’यरस से बचाव के लिए बताये ये नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 26T153129.980

सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अली ने कोरो’नावा’यरस के नए प्रकार के बारे में जागरूकता फैलाते हुए बताया कि इंसानों पर यह किस तरह से प्रभावी हो रहा है।

सऊदी अरब के न्युज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक को’रोना’ वा’यर’  स के जितने भी प्रकार सामने आए हैं

Advertisement

ea85cedd5229f18b88610762c92a8a3b

या जिस भी रूप में रिकॉर्ड किए गए हैं उनमें से अल्फा बीटा गामा और डेल्टा सबसे ज्यादा खतरनाक पाए गए हैं

 

हालांकि इन चारों में से कहा जा रहा है कि डेल्टा वा’यरस ही सबसे ज्यादा खतरनाक है।

Advertisement

57939013 101

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कई चिकित्सीय जांच और मेडिकल रिसर्च के द्वारा साबित किया गया है

कि डेल्टा वाय;रस से निपटने के लिए किसी भी वैक्सिन की एक खुराक पर्याप्त नहीं हो सकेगी।1179726 1429539369

प्रवक्ता ने कहा कि डे;ल्टा वायर;स से बचने और इससे छुटकारा हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति की दोनों खुराक को लेना बेहद जरूरी है।

सऊदी अरब में रविवार 25 जुलाई को को’रो’ना वा’यरस के एक हज़ार से भी कहीं ज्यादा नए मामलों को देखा गया था।

Advertisement

याद रहे कि जबकि को’रो’ना से पीड़ित लोगों की तादाद 5 लाख़ से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।

 

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *