सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद अब्दुल अली ने कोरो’नावा’यरस के नए प्रकार के बारे में जागरूकता फैलाते हुए बताया कि इंसानों पर यह किस तरह से प्रभावी हो रहा है।
सऊदी अरब के न्युज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अब तक को’रोना’ वा’यर’ स के जितने भी प्रकार सामने आए हैं
या जिस भी रूप में रिकॉर्ड किए गए हैं उनमें से अल्फा बीटा गामा और डेल्टा सबसे ज्यादा खतरनाक पाए गए हैं
हालांकि इन चारों में से कहा जा रहा है कि डेल्टा वा’यरस ही सबसे ज्यादा खतरनाक है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कई चिकित्सीय जांच और मेडिकल रिसर्च के द्वारा साबित किया गया है
कि डेल्टा वाय;रस से निपटने के लिए किसी भी वैक्सिन की एक खुराक पर्याप्त नहीं हो सकेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि डे;ल्टा वायर;स से बचने और इससे छुटकारा हासिल करने के लिए किसी भी व्यक्ति की दोनों खुराक को लेना बेहद जरूरी है।
सऊदी अरब में रविवार 25 जुलाई को को’रो’ना वा’यरस के एक हज़ार से भी कहीं ज्यादा नए मामलों को देखा गया था।
याद रहे कि जबकि को’रो’ना से पीड़ित लोगों की तादाद 5 लाख़ से कहीं ज्यादा बढ़ चुकी है।