Connect with us

World

रॉ’केट ध’माके के बीच नमाज़ पढ़ते हुए लोगों का वीडियो तेज़ी से हुआ वा’यरल, खुदा के बन्दे किसी से नही डरते

h 56890331

अशरफ गनी जो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हैं, और उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ राजनेता और अधिकारी की मौजुदगी में मंगलवार के दिन अफगनिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास ईद की नमाज़ के होने के दौरान तीन रॉकेट दागे गए हैं।

अफगानिस्तान के टोलो न्युज़ के द्वारा इस बारे में बताया गया है कि गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रौशन ने खुलासा किया

Advertisement

कि यह सभी रॉकेट ऑटो के अंदर सेट किए गये थे। इन सभी रॉकेटों को काबुल के पुलिस जिला 4 के इलाके से दागा गया था।


बताया गया कि जिस वक्त रॉकेट दागे गए थे उंस वक़्त बहुत सारे लोग एक साथ नमाज़ अदा कर रहे थे

Advertisement

इन सभी लोगो द्वारा नमाज़ अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था जो कि अब बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Advertisement

रॉकेट के ज़रिए तेज़ धमाका किया गया बावुजूद इसके नमाज़ पढ़ने वाले लोग अपनी जगह से टस से मस ना हुए इन सभी लोगों के साहस और खुदा से मोहब्बत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। नवाज पढ़ने वाले लोगों में राष्ट्रपति भवन के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे।

आपको बता दें कि यह रॉकेट ऐन उस वक़्त आया था जब राष्ट्रपति भवन के परिसर के अंदर सभी लोग एक खुले मैदान में अपनी नमाज अदा कर रहे थे।

Advertisement