अशरफ गनी जो कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हैं, और उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ राजनेता और अधिकारी की मौजुदगी में मंगलवार के दिन अफगनिस्तान के राष्ट्रपति भवन के पास ईद की नमाज़ के होने के दौरान तीन रॉकेट दागे गए हैं।
अफगानिस्तान के टोलो न्युज़ के द्वारा इस बारे में बताया गया है कि गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता हामिद रौशन ने खुलासा किया
कि यह सभी रॉकेट ऑटो के अंदर सेट किए गये थे। इन सभी रॉकेटों को काबुल के पुलिस जिला 4 के इलाके से दागा गया था।
बताया गया कि जिस वक्त रॉकेट दागे गए थे उंस वक़्त बहुत सारे लोग एक साथ नमाज़ अदा कर रहे थे
इन सभी लोगो द्वारा नमाज़ अदा करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया गया था जो कि अब बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है।
रॉकेट के ज़रिए तेज़ धमाका किया गया बावुजूद इसके नमाज़ पढ़ने वाले लोग अपनी जगह से टस से मस ना हुए इन सभी लोगों के साहस और खुदा से मोहब्बत की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है। नवाज पढ़ने वाले लोगों में राष्ट्रपति भवन के कई अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे।
आपको बता दें कि यह रॉकेट ऐन उस वक़्त आया था जब राष्ट्रपति भवन के परिसर के अंदर सभी लोग एक खुले मैदान में अपनी नमाज अदा कर रहे थे।