सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हरम में करीब 1500 से भी कहीँ ज़्यादा कुरान पाक को रखने के लिए रैक की सुधार और मरम्मत का काम जारी है।
सऊदी अरब की सरकारी न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक़ मस्जिद अल हराम में कुरान करीम के लिए अलमारियों की सफाई करने और उसको सजाकर रखने के काम को पूरा कर लिया गया है।
प्रशासन के द्वारा तैयार की गई विशेष टीम के द्वारा कुरान पाक को रखे जाने वाले रैक के अन्दर जितनी भी खामियां और खराबी मौजूद थी उन सभी को दूर कर दिया गया है। और यह सारा का सारा काम पूर्ण रूप से आधुनिक तकनीक के ज़रिए से बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन के प्रमुख डॉक्टर अब्दुर्रहमान अल सुदैस के द्वारा यह निर्देश जारी किए गए थे कि कुरान पाक रखे जाने वाले रैक बिल्कुल साफ सुथरे हों और यह हर तरह की गंदगी से बिल्कुल पाक हों। कुरान शरीफ रखे जाने वाले रैक को हर तरह की खराबी और कमी से दूर रखा जाना चाहिए।