जापान में आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल रोबोट मेले में सऊदी अरब पहली बार शामिल होने वाला है।
सऊदी अरब की वेबन्यूज़ सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की तरफ से रोबोट के कई सारे विशेषज्ञ देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।
सितम्बर 9 से लेकर 12 सितम्बर तक जापान में विश्व शिखर सम्मेलन जारी रहने वाली है, जिसमे की विभिन्न देशों के प्रतिनिधित्व शामिल होने वाले हैं विश्व शिखर सम्मेलन के दौरान सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व डॉक्टर नाहिद सिद्दीकी की अध्यक्षता में इंजीनियर हेसाम अल ज़हरानी, इंजीनियर मशाल अल हरबी और इंजीनियर शहद बख्श करने वाले हैं।
विश्व शिखर सम्मेलन के पहले हिस्से में रोबोट के बीच वैश्विक मुकाबला किया जाने वाला है जबकि इसका जब दूसरा हिस्सा आयोजित किया जाएगा तो उसके इस हिस्से में बेहद आधुनिक तरीके के रोबोट का प्रदर्शन किया जाने वाला है।