Connect with us

Saudi Arab

जापान में लगा एक अनोखा मेला अब दुनिया भर के रोबोट आपस में करेंगे मुकाबला, सऊदी अरब भी लेगा भाग

Facebook Ad 1200x628 px 93

जापान में आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल रोबोट मेले में सऊदी अरब पहली बार शामिल होने वाला है।

IREX Robot
सऊदी अरब की वेबन्यूज़ सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब की तरफ से रोबोट के कई सारे विशेषज्ञ देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

nb20131108a2a
सितम्बर 9 से लेकर 12 सितम्बर तक जापान में विश्व शिखर सम्मेलन जारी रहने वाली है, जिसमे की विभिन्न देशों के प्रतिनिधित्व शामिल होने वाले हैं विश्व शिखर सम्मेलन के दौरान सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व डॉक्टर नाहिद सिद्दीकी की अध्यक्षता में इंजीनियर हेसाम अल ज़हरानी, इंजीनियर मशाल अल हरबी और इंजीनियर शहद बख्श करने वाले हैं।

2788191 650520973
विश्व शिखर सम्मेलन के पहले हिस्से में रोबोट के बीच वैश्विक मुकाबला किया जाने वाला है जबकि इसका जब दूसरा हिस्सा आयोजित किया जाएगा तो उसके इस हिस्से में बेहद आधुनिक तरीके के रोबोट का प्रदर्शन किया जाने वाला है।

Japan Robot summit 008 1024x682 1

Advertisement