गठबंधन बलों के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अबहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाने के लिए एक और हौसि द्वारा किए गए कोशिश को नाकाम बना दिया गया है।
सऊदी अरब की अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार है गठबंधन फौज के द्वारा अपने बयान में कहा गया कि हौसियों के बारुद से भरे हुए ड्रोन को सऊदी फौज के द्वारा हवा में ही तबाह कर दिया गया है और उसे नाकाम बना दिया गया है।
गठबंधन फौज के द्वारा बताया गया है कि हौसियों के द्वारा भेजे गए जिस ड्रोन को सऊदी अरब की फौज के द्वारा हवा में ही तबाह करके नाकाम बना दिया गया था उसके मलवा के गिरने की वजह से स्रोतों के ज़रिए से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक 8 लोग काफी बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं।
इस ड्रोन के मलबे के गिरने की वजह से एयरपोर्ट पर खड़े एक जहाज को अस्थाई रूप से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। गठबंधन फौज के द्वारा बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान हौसि मलेशिया के द्वारा अबहा एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाने के लिए दूसरी बार कोशिश की गई है और इस कोशिश को करते हुए हैं युद्ध अपराध शुरुआत कर दी गई है।