Connect with us

Saudi Arab

अबहा एयरपोर्ट पर हौसि के हमले को सऊदी सेना ने हवा में ही बनाया नाकाम, फिर भी 8 लोग हुए बुरी तरह ज़ख़्मी

Facebook Ad 1200x628 px 94

गठबंधन बलों के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि अबहा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाने के लिए एक और हौसि द्वारा किए गए कोशिश को नाकाम बना दिया गया है।

SAUDI GULF AIRLINE saudi arabia second attack abha airport scaled 1
सऊदी अरब की अल अरबिया की रिपोर्ट के अनुसार है गठबंधन फौज के द्वारा अपने बयान में कहा गया कि हौसियों के बारुद से भरे हुए ड्रोन को सऊदी फौज के द्वारा हवा में ही तबाह कर दिया गया है और उसे नाकाम बना दिया गया है।


गठबंधन फौज के द्वारा बताया गया है कि हौसियों के द्वारा भेजे गए जिस ड्रोन को सऊदी अरब की फौज के द्वारा हवा में ही तबाह करके नाकाम बना दिया गया था उसके मलवा के गिरने की वजह से स्रोतों के ज़रिए से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक 8 लोग काफी बुरी तरह से जख्मी हो चुके हैं।

merlin 152071542 435fc52c 0f4f 451a b693 e38d2974c2cd
इस ड्रोन के मलबे के गिरने की वजह से एयरपोर्ट पर खड़े एक जहाज को अस्थाई रूप से काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। गठबंधन फौज के द्वारा बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान हौसि मलेशिया के द्वारा अबहा एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाने के लिए दूसरी बार कोशिश की गई है और इस कोशिश को करते हुए हैं युद्ध अपराध शुरुआत कर दी गई है।

Advertisement