Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में अवैध रूप से मुर्गी पालन का व्यापार कर रहे थे भारतीय प्रवासी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 95

सऊदी अरब के जद्दा नगर पालिका के द्वारा बगदादिया मोहल्ले में स्थित एक मकान पर नगर पालिका की एक खास टीम के द्वारा छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में एक ऐसा मकान है जिसमें कुछ गैर मुल्की रहा करते थे और इन लोगों ने गैर कानूनी ढंग से मुर्गियों को पालने और उनकी बिक्री करने के लिए रखा हुआ था।

rszgz5vaji2w2ityze65cf185d5e5be9
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नकारात्मक घटना से निपटने के लिए इस मुद्दे पर काम करने वाली विशेष टीम कमेटी के प्रमुख इंजीनियर अमृल कुद्दुस ने बताया कि इस मामले में शामिल जितने भी विदेशी अप्रवासी थे उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

003 478 IMG Inzet

जांच टीम ने बताया कि इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जब हमने उस मोहल्ले का दौरा किया और हमने उस विशेष घर में छापा मारा जहां पर विदेशी प्रवासियों ने डेरा डाल रखा था और गैर कानूनी ढंग से काम कर रहे थे तो हमें पता चला कि स्वास्थ्य मानकों को परे रखकर यह लोग मुर्गियां पाल रहे थे और उनको बेचने का काम कर रहे थे मुर्गियों का पाल कर यह लोग पहले बड़ा करते थे और इसके बाद मार्केट में जाकर उन्हें बेच दिया करते थे।

Advertisement

1214996 952667711
नगर पालिका की जांच टीम के अधिकारियों ने इस मकान को संदिग्ध पाया और उन्होंने इस पर छापा मारकर इसे ज़ब्त कर लिया और वहां पर जो भी सामान मौजूद थे उन सबको नष्ट कर दिया।

Precision nutrition boosts sustainability of poultry production

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मानकों और कानूनी शर्तों का उल्लंघन करने वाले सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी पाए गए हैं उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी उल्लंघन होता हुआ देखकर हमें तुरंत संपर्क करें।

Advertisement