सऊदी अरब के जद्दा नगर पालिका के द्वारा बगदादिया मोहल्ले में स्थित एक मकान पर नगर पालिका की एक खास टीम के द्वारा छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि इस मोहल्ले में एक ऐसा मकान है जिसमें कुछ गैर मुल्की रहा करते थे और इन लोगों ने गैर कानूनी ढंग से मुर्गियों को पालने और उनकी बिक्री करने के लिए रखा हुआ था।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक नकारात्मक घटना से निपटने के लिए इस मुद्दे पर काम करने वाली विशेष टीम कमेटी के प्रमुख इंजीनियर अमृल कुद्दुस ने बताया कि इस मामले में शामिल जितने भी विदेशी अप्रवासी थे उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच टीम ने बताया कि इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए जब हमने उस मोहल्ले का दौरा किया और हमने उस विशेष घर में छापा मारा जहां पर विदेशी प्रवासियों ने डेरा डाल रखा था और गैर कानूनी ढंग से काम कर रहे थे तो हमें पता चला कि स्वास्थ्य मानकों को परे रखकर यह लोग मुर्गियां पाल रहे थे और उनको बेचने का काम कर रहे थे मुर्गियों का पाल कर यह लोग पहले बड़ा करते थे और इसके बाद मार्केट में जाकर उन्हें बेच दिया करते थे।
नगर पालिका की जांच टीम के अधिकारियों ने इस मकान को संदिग्ध पाया और उन्होंने इस पर छापा मारकर इसे ज़ब्त कर लिया और वहां पर जो भी सामान मौजूद थे उन सबको नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मानकों और कानूनी शर्तों का उल्लंघन करने वाले सऊदी नागरिक और विदेशी प्रवासी पाए गए हैं उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी उल्लंघन होता हुआ देखकर हमें तुरंत संपर्क करें।