सऊदी अरब की राजधानी रियाद कि पुलिस के द्वारा कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि पेट्रोल पंप पर आए थे और यह लोग गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के बाद वहां से भाग निकले।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद इलाके की पुलिस प्रवक्ता मेजर खालिद अल क्रिदिस ने इस बारे में अपना बयान जारी करते हुए बताया कि इस कार्रवाई को सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही एक वीडियो के बुनियाद पर किया गया है।
उन्होंने बताया कि वीडियो में यह देखा गया है कि एक व्यक्ति शहर के पेट्रोल स्टेशन पर पहुंचता है और वहां से गाड़ी में पेट्रोल भरवाता है लेकिन इसके बाद ही वह बगैर पैसे दिए तुरंत ही गाड़ी लेकर फरार हो जाता है।
पेट्रोल पंप पर लगे हुए कैमरे में इस व्यक्ति की सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गई थी जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था और इस वीडियो क्लिप के ही बुनियाद पर संबंधित व्यक्ति की पहचान की गई थी और उसे गिरफ्तार किया गया।
रियाद पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी में ड्राइवर के अलावा दो अन्य लोग भी सवार थे और इनमें दो व्यक्ति सऊदी अरब के नागरिक थे जबकि एक विदेशी प्रवासी था।
इस मामले की कार्रवाई पूरा कर लेने के बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के हवाले कर दिया जाएगा।