Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के जबल पहाड़ों पर आसमान में दिखा जादुई नज़ारा, फोटोग्राफर ने कैद किया यह मन्ज़र, देखे तसवीरें

Facebook Ad 1200x628 px 97

सऊदी अरब में समुद्र की सतह से 1700 मीटर ऊंचाई पर स्थित जबल शदा पर सूरज के डूब जाने के बाद जब आसमान के किनारे पर लाली छा जाती है इन खूबसूरत रंगों के साथ सजे मंज़र को सऊदी फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है औऱ इसे सोशल मीडिया पर दूसरे लोगो के साथ शेयर भी कर दिया है।

medium 2021 08 30 df0b2d0673
सऊदी अरब के अल अरबिया की रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि फोटोग्राफर का नाम अली शदवी है और उन्होंने बताया है कि यह पहाड़ सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में अल बहा के इलाके के अल मख़वा कमिश्नरी में मौजूद है।

1c8e1e4d fee1 481b 957f da8f1bb9992b
उन्होंने बताया कि अल मख्वा के मन्ज़र इन दिनों में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और दिलफ़रेब नज़र आते हैं।

1214856 1008823087
उन्होंने बताया कि सूरज के ढल जाने के बाद इस खूबसूरत मनजर को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वह मगरिब के वक़्त से कुछ देर पहले ही जबल की तरफ रवाना हो गए थे। वह कहते हैं कि मुझे सूरज ढलने से पहले और सूरज के उगने के मंजर बेहद शानदार लगते हैं फोटोग्राफी के लिए मैं सबसे सही वक्त यही मानता हूं।

Landscape Landscapes Nature Mist Valley Foggy Free 0494

इस खास पल में खुदा के बनाए हुए सभी बन्दे और प्राकृतिक सौंदर्य बिल्कुल जादुई और अद्भुत नजर आते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को अपनी खूबसूरत फोटो निकालनी हो तो वह इसी वक्त का चुनाव करके सूरज की लाली के साथ अपनी तस्वीरें निकालें यकीन मानिए वह बेहद खूबसूरत होंगी।

Advertisement