सऊदी अरब में समुद्र की सतह से 1700 मीटर ऊंचाई पर स्थित जबल शदा पर सूरज के डूब जाने के बाद जब आसमान के किनारे पर लाली छा जाती है इन खूबसूरत रंगों के साथ सजे मंज़र को सऊदी फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है औऱ इसे सोशल मीडिया पर दूसरे लोगो के साथ शेयर भी कर दिया है।
सऊदी अरब के अल अरबिया की रिपोर्ट के द्वारा बताया गया है कि फोटोग्राफर का नाम अली शदवी है और उन्होंने बताया है कि यह पहाड़ सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में अल बहा के इलाके के अल मख़वा कमिश्नरी में मौजूद है।
उन्होंने बताया कि अल मख्वा के मन्ज़र इन दिनों में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और दिलफ़रेब नज़र आते हैं।
उन्होंने बताया कि सूरज के ढल जाने के बाद इस खूबसूरत मनजर को अपने कैमरे में कैद करने के लिए वह मगरिब के वक़्त से कुछ देर पहले ही जबल की तरफ रवाना हो गए थे। वह कहते हैं कि मुझे सूरज ढलने से पहले और सूरज के उगने के मंजर बेहद शानदार लगते हैं फोटोग्राफी के लिए मैं सबसे सही वक्त यही मानता हूं।
इस खास पल में खुदा के बनाए हुए सभी बन्दे और प्राकृतिक सौंदर्य बिल्कुल जादुई और अद्भुत नजर आते हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को अपनी खूबसूरत फोटो निकालनी हो तो वह इसी वक्त का चुनाव करके सूरज की लाली के साथ अपनी तस्वीरें निकालें यकीन मानिए वह बेहद खूबसूरत होंगी।