Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान ने किया ऐलान किंग फहद पुल से गुजरने वाले हर किसी को मिलेगा हेल्थ पासपोर्ट

Facebook Ad 1200x628 px 98

सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाले विशेष मार्ग किंग फहद पुल के यात्रियों को हेल्थ पासपोर्ट की सुविधा बहुत जल्द ही प्रदान करने का फैसला कर लिया गया है।

1215316 1087451631
सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी सदाया के प्रमुख शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान को इस बारे में बहरीन की ई गवर्नमेंट के साथ वार्तालाप करने और इस संबंध में मामला तय करने का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण चुना गया हैं।

Saudi 176dcc15c77 large
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम के तहत किंग फहद पुल से यात्रा करने वाले बहरीन और सऊदी अरब के नागरिक और इसके अलावा इन दोनों ही देशों में निवास करने वाले विभिन्न देशों के विदेशी प्रवासी को एक दूसरे के इलाके में आते जाते वक्त हेल्थ पासपोर्ट की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े सभी डाटा हेल्थ पासपोर्ट के तहत आसानी से चेक किए जा सकेंगे।

King Fahd Causeway set to reopen starting Monday
सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा हेल्थ पासपोर्ट को प्रभावी बनाने के लिए इस संबंध में बातचीत और मुद्दे को तय करने का हक बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया।

GettyImages 544286231

Advertisement