सऊदी अरब और बहरीन को जोड़ने वाले विशेष मार्ग किंग फहद पुल के यात्रियों को हेल्थ पासपोर्ट की सुविधा बहुत जल्द ही प्रदान करने का फैसला कर लिया गया है।
सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा डाटा एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अथॉरिटी सदाया के प्रमुख शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान को इस बारे में बहरीन की ई गवर्नमेंट के साथ वार्तालाप करने और इस संबंध में मामला तय करने का प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण चुना गया हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रोग्राम के तहत किंग फहद पुल से यात्रा करने वाले बहरीन और सऊदी अरब के नागरिक और इसके अलावा इन दोनों ही देशों में निवास करने वाले विभिन्न देशों के विदेशी प्रवासी को एक दूसरे के इलाके में आते जाते वक्त हेल्थ पासपोर्ट की सुविधा मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से जुड़े सभी डाटा हेल्थ पासपोर्ट के तहत आसानी से चेक किए जा सकेंगे।
सऊदी अरब के कैबिनेट के द्वारा हेल्थ पासपोर्ट को प्रभावी बनाने के लिए इस संबंध में बातचीत और मुद्दे को तय करने का हक बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक के दौरान किया गया।