Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के सबसे ऊंचे पहाड़ रजाल और अल मआ के नज़ारे होते है बेहद हसीन, यहाँ के नजारो में खो जाते हैं लोग, आप भी एक बार जरूर जाना चाहेंगे

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T132603.163

कहा जा सकता है कि सऊदी अरब अपने पर्यटन और मेहमान नवाजी को धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है सऊदी अरब में पर्यटन और सैर के लिए बहुत सारी बेहतरीन और खूबसूरत जगह मौजूद है।

Al Taif in Saudi Arabia
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन के लिए सबसे बेहतरीन और पुरकशिश जगह रजाल अल मआ में सौदा और तेहलाल पहाड़ हैं।

Al Taif 2 in Saudi Arabia
अल सौदा सऊदी अरब की सबसे ऊंची चोटी बताई जाती हैं जो कि समुद्र की सतह से करीब 3000 मीटर ऊंची है और यहां का तापमान कम होने की वजह से यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत खुशगवार रहते हैं।

cave of hira
यहाँ पर बहुत सारे दिल फ़रेब और ऐतिहासिक नजारे आपको देखने के लिए मिल जाएंगे पर्यटकों के लिए यह पहाड़ सबसे ज्यादा ऊंचा है।

सऊदी अरब के सादा डेवलपमेंट कंपनी को पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड पीआईएफ कै चेयरमैन शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा लांच किया गया था ताकि असीर इलाके इलाकों के कुछ हिस्सों को वैश्विक स्तर के पर्यटन स्थल में शामिल किया जा सके।

Advertisement

298657 1553597055
सौदा और रजाल अल मआ पर ऐतिहासिक भौगोलिक सांस्कृतिक एतबार से बेहद फ़ख्र किया जा सकता है जो कि पर्यटकों को सामाजिक संपर्क और सांस्कृतिक पहलुओ का एहसास कराता रहता है और उन्हें अलग-अलग प्रकार के निवास और पर्यटन स्थल से परिचित कराता रहता है।