कहा जा सकता है कि सऊदी अरब अपने पर्यटन और मेहमान नवाजी को धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है सऊदी अरब में पर्यटन और सैर के लिए बहुत सारी बेहतरीन और खूबसूरत जगह मौजूद है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन के लिए सबसे बेहतरीन और पुरकशिश जगह रजाल अल मआ में सौदा और तेहलाल पहाड़ हैं।
अल सौदा सऊदी अरब की सबसे ऊंची चोटी बताई जाती हैं जो कि समुद्र की सतह से करीब 3000 मीटर ऊंची है और यहां का तापमान कम होने की वजह से यह स्थानीय लोगों के लिए बहुत खुशगवार रहते हैं।
यहाँ पर बहुत सारे दिल फ़रेब और ऐतिहासिक नजारे आपको देखने के लिए मिल जाएंगे पर्यटकों के लिए यह पहाड़ सबसे ज्यादा ऊंचा है।
सऊदी अरब के सादा डेवलपमेंट कंपनी को पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड पीआईएफ कै चेयरमैन शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान के द्वारा लांच किया गया था ताकि असीर इलाके इलाकों के कुछ हिस्सों को वैश्विक स्तर के पर्यटन स्थल में शामिल किया जा सके।
सौदा और रजाल अल मआ पर ऐतिहासिक भौगोलिक सांस्कृतिक एतबार से बेहद फ़ख्र किया जा सकता है जो कि पर्यटकों को सामाजिक संपर्क और सांस्कृतिक पहलुओ का एहसास कराता रहता है और उन्हें अलग-अलग प्रकार के निवास और पर्यटन स्थल से परिचित कराता रहता है।