सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा यहां पर आने वाले जायरीन के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए ऒर वायरस के संक्रमण को लगने से रोकने और इसे फैलने से बचाने के लिए मस्जिद हराम के अंदर आधुनिक तरीके के थर्मल कैमरे लगाए गए हैं।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के संक्रमण संस्थान के प्रमुख हसन बिन बरकत अल सवेहरि ने बताया कि मस्जिद अल हराम के प्रशासन के द्वारा जायरीन को दी जाने वाली जितनी भी सुविधाएं हैं उनमें बढ़ोतरी कर दी गई है इसके अलावा उन को दी जाने वाली सुविधाओं का मानक ऊंचा कर दिया गया है। इसका मकसद सिर्फ आने वाले जायरीन को तवाफ़ करने में इबादत और सई के लिए कोरोना संक्रमण से रहित एक सुरक्षित माहौल देना है।
उन्होंने बताया कि थर्मल कैमरे के जरिए से बहुत आसानी हो जाएगी और महज़ 1 सेकेंड के अंदर 6 से 8 लोगों के शरीर के तापमान को देखा जा सकता है मस्जिद अल हराम में जिन थर्मल कैमरा को लगाया गया है उनको मस्जिद अल हराम के माहौल को देखते हुए और यहां की जरूरत के हिसाब से डेवलप किया गया है।
उन्होंने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं मस्जिद अल हराम में कोरोना से लड़ने के लिए हर प्रकार की संभव व्यवस्था की गई है यहां पर सैनिटाइजिंग ऑपरेशन में आधुनिक टेक्नोलॉजी और उपकरण को इस्तेमाल किया जा रहा है 11 रोबोट मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषता के साथ हैं।