Connect with us

Saudi Arab

मस्जिद अल हराम में लगाए गए नए थर्मल कैमरा ज़ायरीन की सुरक्षा पर है कड़ी नजर

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T134142.102

सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा यहां पर आने वाले जायरीन के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए ऒर वायरस के संक्रमण को लगने से रोकने और इसे फैलने से बचाने के लिए मस्जिद हराम के अंदर आधुनिक तरीके के थर्मल कैमरे लगाए गए हैं।

1216471 1555756313
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के संक्रमण संस्थान के प्रमुख हसन बिन बरकत अल सवेहरि ने बताया कि मस्जिद अल हराम के प्रशासन के द्वारा जायरीन को दी जाने वाली जितनी भी सुविधाएं हैं उनमें बढ़ोतरी कर दी गई है इसके अलावा उन को दी जाने वाली सुविधाओं का मानक ऊंचा कर दिया गया है। इसका मकसद सिर्फ आने वाले जायरीन को तवाफ़ करने में इबादत और सई के लिए कोरोना संक्रमण से रहित एक सुरक्षित माहौल देना है।

haram
उन्होंने बताया कि थर्मल कैमरे के जरिए से बहुत आसानी हो जाएगी और महज़ 1 सेकेंड के अंदर 6 से 8 लोगों के शरीर के तापमान को देखा जा सकता है मस्जिद अल हराम में जिन थर्मल कैमरा को लगाया गया है उनको मस्जिद अल हराम के माहौल को देखते हुए और यहां की जरूरत के हिसाब से डेवलप किया गया है।

EWwkCf6XkAEIba8
उन्होंने बताया कि सिर्फ इतना ही नहीं मस्जिद अल हराम में कोरोना से लड़ने के लिए हर प्रकार की संभव व्यवस्था की गई है यहां पर सैनिटाइजिंग ऑपरेशन में आधुनिक टेक्नोलॉजी और उपकरण को इस्तेमाल किया जा रहा है 11 रोबोट मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषता के साथ हैं।

Thermal camera Madinah SPA 1

Advertisement