Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने लागू किया नया नियम , क्या कर्मचारियों को भाई बहन की मौत पर 5 दिनों की छुट्टी पाने का अधिकार है ?

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T140038.028

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय और समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा विभिन्न कंपनियों और संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मां बाप बीवी और भाई बहन जैसे करीब के रिश्तेदारों की मौत पर 5 दिनों के लिए छुट्टी तनख्वाह के साथ मिलने का पूरा हक है।

gulf business 503024
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार एक कर्मचारी के द्वारा जन शक्ति मंत्रालय से सवाल करते हुए पूछा गया था कि क्या भाई या फिर बहन की मौत हो जाने पर छुट्टी मिलेगी ?

pekerja asing arab saudi ok 023
कर्मचारी के द्वारा पूछे गए थे समाज के बाद जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि अगर किसी भी एक कर्मचारी के मां-बाप बीवी या फिर कोई बेहद करीबी रिश्तेदार में से एक की मौत हो जाए ऐसी स्थिति में कर्मचारी को उसके वेतन के साथ 5 दिनों तक के लिए छुट्टी मिलने का पूरा हक है।

Saudi

मंत्रालय के बयान के मुताबिक भाई या बहन की मौत की स्थिति में श्रम कानून की दफ़ा 113 के तहत छुट्टी का अधिकार नहीं होता। मंत्रालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि केवल बुनियादी रिश्तेदार यानी कि मां बाप दादा दादी नाना नानी बेटा बेटी पोता पोती नवासा या नवासी को ही इसमें शामिल किया गया है।

Advertisement