सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा सूचना जारी करते हुए बताया गया कि उमरा ज़ायरीन के लिए जिन बसों को निर्धारित किया गया है ज़ायरीन को इनका टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जारी किए गए बयान में बताया गया था कि यह पूरे तरह से उनकी मर्ज़ी होगी उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह अगर चाहे तो बस की टिकट को खरीद सकते हैं और अगर चाहे तो नहीं खरीद सकते हैं इससे उनके उमरा परमिट पर कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला है।
ओकाज अखबार की खबरों के मुताबिक मंत्रालय द्वारा कहा गया कि ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए से डायरेक्ट ऑनलाइन भी टिकट को खरीद सकते हैं और वह मक्का मुकर्रमा के स्वागत केंद्र पर जाकर भी अपने टिकट को हासिल कर सकते हैं यह पूरी तरह से उनके उपाय टिकट की रकम को एटीएम के जरिए से भी भुगतान किया जा सकता है और इसे नकद भी दिया जा सकता है।
मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि सऊदी अरब के नागरिक यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासी और विजिट विजा पर आने वाले लोग ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए से उमरा का परमिट और नमाज पढ़ने के लिए परमिट को हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा वह अपनी पसंद के मुताबिक वक्त और तारीख को भी चुन सकते हैं।
इस बात का ख्याल रहे कि चाहे नमाज के लिए परमिट हो या फिर उमरा करने के लिए इसके लिए बुनियादी शर्त कोरोना वैक्सिन के टीके हैं जिनको दोनों वैक्सीन लग चुके होंगे उन्हें ही इजाजत मिल सकेगी।