सऊदी अरब में रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सऊदी अरब से विमान मेडिकल ऑक्सीजन के करीब 2000 सिलेंडर को लेकर ट्यूनीशिया पहुंचा है।
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर से बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश के तहत ट्यूनीशिया के लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिन भी मेडिकल सामग्री की जरूरत थी उन्हें और जरूरी दवाएं मशीन है ऑक्सीजन सिलेंडर वगैरह सभी भेजे गए हैं।
सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल अजीज अल कसर जो कि ट्यूनीशिया में नियुक्त हैं, ने इस बारे में बताया कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 2,000 ऑक्सीजन सिलेंडर को सऊदी अरब से ट्यूनीशिया के लिए भेजा जाए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान इस पूरी प्रक्रिया कार्यवाही की निगरानी के काम को अंजाम दे रहे थे।
सऊदी अरब के राजदूत का कहना था कि सऊदी अरब की तरफ से महामारी से लड़ने के लिए भेजी गई इस मदद की बदौलत से ट्यूनीशिया में जितने लोग भी कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित हो रहे थे और यहां पर लगातार जितने भी मौत होते आ रही थी सऊदी अरब के द्वारा किए गए इस मदद के बाद उनमें अब कमी देखी जा रही है।