Connect with us

Saudi Arab

सऊदी विमान 2 हज़ार ऑक्सीजन सिलेंडर और चिकित्सीय सामग्री लिए पहुँचा ट्यूनीशिया

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 03T160040.215

सऊदी अरब में रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सऊदी अरब से विमान मेडिकल ऑक्सीजन के करीब 2000 सिलेंडर को लेकर ट्यूनीशिया पहुंचा है।

tunis 2
सऊदी अरब के सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर से बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के निर्देश के तहत ट्यूनीशिया के लोगों को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिन भी मेडिकल सामग्री की जरूरत थी उन्हें और जरूरी दवाएं मशीन है ऑक्सीजन सिलेंडर वगैरह सभी भेजे गए हैं।

1826529
सऊदी अरब के राजदूत अब्दुल अजीज अल कसर जो कि ट्यूनीशिया में नियुक्त हैं, ने इस बारे में बताया कि बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा निर्देश दिए गए थे कि 2,000 ऑक्सीजन सिलेंडर को सऊदी अरब से ट्यूनीशिया के लिए भेजा जाए। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान इस पूरी प्रक्रिया कार्यवाही की निगरानी के काम को अंजाम दे रहे थे।

2790316 1658220386
सऊदी अरब के राजदूत का कहना था कि सऊदी अरब की तरफ से महामारी से लड़ने के लिए भेजी गई इस मदद की बदौलत से ट्यूनीशिया में जितने लोग भी कोरोनावायरस के संक्रमण से प्रभावित हो रहे थे और यहां पर लगातार जितने भी मौत होते आ रही थी सऊदी अरब के द्वारा किए गए इस मदद के बाद उनमें अब कमी देखी जा रही है।

tunis3

Advertisement