सऊदी अरब के बाहा दर्रे की खूबसूरती सूरज निकलने और सूरज के डूबने के वक्त और भी डबल हो जाति है दर्रे का इस हुस्न को उजागर करने वाले दिलकश मनजर की शानदार फोटो ग्राफी करने वाले सऊदी अरब के नागरिक अब्दुल अल गामदी ने की है और उन्होंने इसकी खूबसूरती के मंज़र की तस्वीरों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के साथ शेयर की है। इसकी खूबसूरती को देखकर लोग हैरान रह गए हैं।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में बहा दक्षिण में स्थित है इसका कोहिस्तानी सिलसिला कुदरती मंज़र के साथ भरपूर है।
सऊदी अरब के नागरिक अब्दुल अजीज अल गामदी ने बाहा दर्रे के घुमावदार रास्तों के आकर्षक मंजर की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है जिसने सोशल मीडिया के उपयोगकर्ताओं का दिल जीत लिया है।
फोटोग्राफी करके उन्होंने इसकी खूबसूरती को प्रदर्शित करने की कोशिश की है आपको बता दें कि यहां के रास्तों की अपनी एक अलग ही खूबसूरती है जिसे की वादी तहामा पर अलग-अलग प्रकार के छायादार पेड़ इसकी खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।
अब्दुल अजीज गामदी जो कि बाहा के ही रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि बाहा का दर्रा अलग प्रकार के पर्यटन के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। उन्होंने फोटोग्राफी की आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद से बाहर दर्रे की पेशकश करने की कोशिश की है।
उन्होंने अपने प्रोफेशन और शौक के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में पहली बार प्रोफेशनल कैमरा साल 2013 में हासिल कर लिया था और उन्होंने अपने कैमरे में सबसे पहले बहा के पहाड़ यहां की वादियां और झरनों की खूबसूरत तस्वीरें निकाली थी और उन्हें इस बात की बेहद खुशी थी कि जिस जगह पर वह पैदा हुए हैं वह जगह बेहद खूबसूरत है और लोगों को इसके बारे में जानना चाहिए। उन्होंने बताया कि फोटोग्राफी के लिए अब तक उन्हें कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं।