सऊदी अरब में मकान बनाने का काम पिछले साल 4.3% की बढ़ोतरी के साथ 3 लाख 44 हज़ार 553 हाउसिंग यूनिट तैयार किए गए हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण के काम पिछले साल तीन लाख 50 हज़ार 580 हाऊसिंग यूनिट पर शुरू किया गया है। और यह सालाना तौर पर विकास में 9% तक बढ़ोतरी को दिखाता है।
हाउसिंग डाटा एंड ऑब्जर्वेटरी सेंटर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यूज़ एजेंसी द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि हाउसिंग बोर्ड के द्वारा साल 2020 में बढोत्तरी रिकॉर्ड करने के बाद तकरीबन 2 लाख़ 22 हज़ार परिवारों को मदद दी गई है।
सऊदी अरब देश में नई हाउसिंग में बहुत ज्यादा निवेश करने लगा है ताकि इसकी एक बड़ी मांग को पूर्ण किया जा सके जबकि इस दौरान एक फ्लेजिंग मार्केज़ मार्केट हजारों सऊदी सहायक वित्तीय मदद प्रदान कर रहा है।
सऊदी अरब के परिवारों को प्रदान की जाने वाली नई हाउसिंग फाइनेंस 2020 के दौरान बढ़कर 2 लाख़ 95 हज़ार 590 तक पहुंच चुकी है जिसमें की चौथी तिमाही के दौरान 87 हजार पचासी अनुबंध को शामिल किया गया है जिनकी राशि 44 बिलियन रियाल यानी कि करीब 11 दशमलव 72 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।