Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में एक साल में 3 लाख 44 हज़ार से ज़्यादा मकान हुए तैयार, भारतीय प्रवासियों को मिलेगा इस तरह से लाभ

Facebook Ad 1200x628 px 90

सऊदी अरब में मकान बनाने का काम पिछले साल 4.3% की बढ़ोतरी के साथ 3 लाख 44 हज़ार 553 हाउसिंग यूनिट तैयार किए गए हैं।

2570401 1819983266
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण के काम पिछले साल तीन लाख 50 हज़ार 580 हाऊसिंग यूनिट पर शुरू किया गया है। और यह सालाना तौर पर विकास में 9% तक बढ़ोतरी को दिखाता है।

1618252054 640 1
हाउसिंग डाटा एंड ऑब्जर्वेटरी सेंटर की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए न्यूज़ एजेंसी द्वारा इस बात का खुलासा किया गया है कि हाउसिंग बोर्ड के द्वारा साल 2020 में बढोत्तरी रिकॉर्ड करने के बाद तकरीबन 2 लाख़ 22 हज़ार परिवारों को मदद दी गई है।

saudi homes
सऊदी अरब देश में नई हाउसिंग में बहुत ज्यादा निवेश करने लगा है ताकि इसकी एक बड़ी मांग को पूर्ण किया जा सके जबकि इस दौरान एक फ्लेजिंग मार्केज़ मार्केट हजारों सऊदी सहायक वित्तीय मदद प्रदान कर रहा है।

 

Advertisement

सऊदी अरब के परिवारों को प्रदान की जाने वाली नई हाउसिंग फाइनेंस 2020 के दौरान बढ़कर 2 लाख़ 95 हज़ार 590 तक पहुंच चुकी है जिसमें की चौथी तिमाही के दौरान 87 हजार पचासी अनुबंध को शामिल किया गया है जिनकी राशि 44 बिलियन रियाल यानी कि करीब 11 दशमलव 72 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

Advertisement